Tim Cook को भी नहीं पता था iPhone का ये फीचर, जानकर हुए हैरान 

25 Oct 2024

Apple CEO Tim Cook कंपनी के तमाम प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करते हैं. वो डिवाइसेस के सभी फीचर्स पर फोकस करते हैं, लेकिन फिर भी उनसे कुछ चीजें छूट जाती हैं. 

तमाम प्रोडक्ट्स करते हैं यूज 

ऐसे ही एक फीचर के में बारे में उन्हें हाल में पता चला है, जो iPhone पर लंबे वक्त से मौजूद है. इसका खुलासा टिम कुक ने खुद किया है. 

नहीं पता था ये फीचर 

दरअसल, WSJ के एक पॉडकास्ट में कुक शामिल हुए थे. इस पॉडकास्ट में पत्रकार उनसे रैपिड फायर राउंड में कुछ सवाल पूछते हैं. 

पॉडकास्ट में हुआ खुलासा 

तभी Ben Cohen ने टिम कुक से पूछा कि आपकी नजर में एक ग्रुप चैट का बेस्ट नाम क्या होगा? टिम के पास इसका जवाब नहीं था और वो थोड़े कंफ्यूज भी दिखे. 

सवाल सुनकर हुए हैरान 

कुक ने इसका जवाब दिया कि मैंने कभी ग्रुप्स को नाम ही नहीं दिया. क्या आप इन्हें नाम देते हैं? ये देखना बेहद दिलचस्प होगा. 

टिम ने क्या दिया जवाब? 

दरअसल, यहां पर टिम कुक को पता ही नहीं था कि iMessage पर किसी ग्रुप चैट को नाम भी दिया जा सकता है. उन्हें इस फीचर के बारे में नहीं पता था. 

किस फीचर की हो रही थी बात? 

बता दें कि iPhone यूजर्स iMessage पर किसी ग्रुप चैट को रिनेम कर सकते हैं. इस तरह से आप अपनी चैट्स को अलग-अलग लेबल कर सकते हैं. 

कैसे करता है काम? 

जब टिम कुक को इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने एक ग्रुप चैट को रिनेम किया और बाद में इसे कन्फर्म भी किया. 

ट्राई किया ये फीचर 

टिम कुक के इस पल से साफ पता चलता है कि कई बार टेक कंपनियों के दिग्गज से भी छोटी-छोटी चीजें मिस हो जाती हैं.

दिग्गजों से भी मिस होती हैं डिटेल