Apple ने भारत में फेस्टिव सीजन सेल की शुरुआत कर दी है. इस दौरान काफी अच्छी सेविंग करने का मौका मिलेगा, जिसमें यूजर्स 10 हजार रुपये तक बचा सकेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Apple Festive Season सेल का फायदा ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ Apple के एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर पर भी मिलेगा, जो मुंबई और दिल्ली में मौजूद है.
Apple Festive Season सेल 15 अक्टूबर से शुरू होकर 14 नवंबर तक चलेगी. यह सेल ऑनलाइन और Apple के एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर पर लागू होगी.
Apple ने इस सेल के लिए HDFC Bank के साथ पार्टनरशिप की है. इस बैंक के क्रेडिट कार्ड से अधिकतम 10 हजार रुपये तक सेव करने को मौका मिलेगा. यह ऑफर लगभग सभी प्रोडक्ट पर मिलेगा.
Apple की तरफ से शुरू की गई गई सेल के दौरान iPhone 15 Pro Max से लेकर iPhone SE तक पर डिस्काउंट मिलेगा. इन पर 6000 रुपये तक की इंस्टैंट सेविंग होगी.
iPhone के अलावा iPads, MacBooks, AirPods, Apple Watch और HomePod आदि पर दमदार डील्स देखने को मिलेगी.
Apple बीते महीने सितंबर में लेटेस्ट आईफोन 15 लाइनअप को लॉन्च कर चुकी है. इस सीरीज में iPhone 15 सीरीज और iPhone 15 Pro सीरीज आती है.
iPhone 15 सीरीज में दो हैंडसेट हैं, जिनमें से एक iPhone 15 है. इसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया है, जबकि दूसरा iPhone 15 Plus है, उसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले है.
iPhone 15 सीरीज में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, जबकि 12 MP का सेकेंडरी कैमरा है. 12 MP का फ्रंट कैमरा दिया है.