Apple कब लॉन्च करेगा फोल्डेबल iPhone? सामने आईं खास डिटेल्स 

04 Dec 2024

Credit: AI Image 

ऐपल आखिरकार अपना फोल्डिंग फोन लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपना पहला फोल्डिंग फोन साल 2026 की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकता है.

कब आएगा फोल्डिंग iPhone

कंपनी Samsung Galaxy Z Fold जैसे डिजाइन वाला फोल्डिंग फोन लॉन्च कर सकता है. कंपनी कैमशेल यानी फ्लिप फोन लॉन्च नहीं करेगी. 

ऐसा हो सकता है डिजाइन 

डिस्प्ले इंडस्ट्री एक्सपर्ट Ross Young ने कयास लगाया है कि अगर ऐपल फोल्डिंग मार्केट में उतरता है, तो कंपनी फोल्ड जैसे डिजाइन वाला डिवाइस लॉन्च करेगी.

सामने आई जानकारी 

ये जानकारी Ross Young ने X पर शेयर की है. उन्होंने एक सवाल के जबाव में बताया कि ऐपल फोल्ड जैसे डिजाइन वाला फोन लॉन्च कर सकता है. 

X पर दिया जवाब 

हालांकि, इस बारे में ऐपल ने आधिकारिक रूप से अभी कोई जानकारी नहीं दी है. फोल्डिंग फोन मार्केट में तमाम एंड्रॉयड मैन्युफैक्चर्र एंट्री कर चुके हैं. 

ऐपल ने कोई जानकारी नहीं दी

इस मामले में सैमसंग के बाद वनप्लस, वीवो, शाओमी, हुवावे और कई दूसरे ब्रांड्स शामिल हैं. हालांकि, ऐपल की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. 

कई बड़े प्लेयर्स कर चुके हैं लॉन्च 

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो इस साल फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की सेल 5 परसेंट तक बढ़ सकती है. वहीं 2025 में गिरावट देखने को मिल सकती है. 

क्या कहता है मार्केट? 

भले ही सितंबर 2026 में अभी लंबा वक्त है, लेकिन ऐपल के अपकमिंग फोन को लेकर जानकारी काफी पहले से आने लगती है.

सामने आने लगी हैं लीक्स 

इन लीक्स पर बहुत ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता है. अभी से iPhone 17 सीरीज को लेकर तमाम डिटेल्स आने लगी हैं.

कितना भरोसा कर सकते हैं?