9 Sep 2024
Apple आज अपना एक इवेंट का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें बहुप्रतीक्षित iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने जा रही है. इस इवेंट से पहले भारत में बना एक Ads अचानक से वायरल हो गया है.
बॉलीवुड अभिनेता समीर सोनी के अभिनीत वाला एक विज्ञापन इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह 1996 का एक Apple Macintosh विज्ञापन है, जिसे Apple कंप्यूटर के लिए बनाया था.
यह विज्ञापन कई लोगों के बीच में पुरानी यादों को ताजा कर रहा है. इस पर बहुत से लोगों का रिएक्शन भी आ रहा है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में Apple कंप्यूटर का विज्ञापन दिखाया गया है. वीडियो में समीर सोनी को एक कॉर्पोरेट ऑफिस का कर्मचारी दिखाया है.
ऑफिस के बॉस समीर को अपने PC में एक विंडोज डिस्क चलाने को कहते हैं. इसके बाद शांत समीर सोनी अपने Apple Macintosh (Apple Mac) में उसे लगाते हैं.
ऐसे में वह दिखाते हैं कि Apple का यह डिवाइस Windows Software के साथ कंपेटेबल है. इसके साथ Does more, costs less, it’s that simple टैग लाइन को इस्तेमाल किया.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह व्यूज इस विज्ञापन की पॉपुलैरिटी को दिखाता है.
आज के समय में Apple Mac पूरी दुनिया में पॉपुलर हैं. अब तक इसके कई वर्जन लॉन्च हो चुके हैं. अब यह फोन से कनेक्ट हो जाता है और Mac से फोन कॉल का जवाब दे सकते हैं.
Apple सोमवार को एक इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. इसमें न्यू iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा. यह इवेंट भारतीय समयनुसार रात 10:30 बजे होगा.