09 Aug 2024
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर इस वक्त Great Freedom Festival सेल चल रही है. इस सेल में कई खास ऑफर्स मिल रहे हैं.
इन ऑफर्स का फायदा उठाकर आप सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और दूसरे प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. ऐसा ही एक ऑफर iPad पर मिल रहा है.
iPad 10th Gen को आप कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. ये डिवाइस Amazon पर 30,900 रुपये में लिस्ट है.
इसका ओरिजनल प्राइस 34,900 रुपये है, जिस पर आपको 11 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. ये कीमत iPad के 64GB स्टोरेज और Wi-Fi वेरिएंट की है.
हालांकि, कंज्यूमर्स इस डिवाइस को लगभग 15 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं. दरअसल, इस पर आपको कई दूसरे ऑफर्स भी मिल रहे हैं.
iPad 10th Gen पर 13,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. आप अपने पुराने डिवाइस को इसके साथ एक्सचेंज कर सकते हैं.
इसके अलावा 2500 रुपये का डिस्काउंट SBI कार्ड इस्तेमाल करने पर मिल रहा है. इन सभी के बाद आप इस डिवाइस को 15,300 रुपये में खरीद सकेंगे.
ये डिवाइस फ्लैट एज वाले डिजाइन के साथ आता है. इसमें आपको 10.9-inch का डिस्प्ले मिलता है. इसमें टॉप पर पावर बटन दी गई है.
डिवाइस में 12MP का रियर और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये टैबलेट A14 Bionic चिपसेट पर काम करता है.