11 Sep 2024
Apple iPhone 16 के लॉन्च के साथ ही कई पुराने हैंडसेट सस्ते हो गए हैं. इस दौरान आप iPhone 15, iPhone 14, iPhone 13 और iPhone 12 को सस्ते में खरीद सकेंगे.
यहां आज आपको Flipkart पर लिस्टेड iPhone 12 (64GB) के बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी कीमत 37,999 रुपये है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
iPhone 12 को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप, नाइट मोड और कई अच्छे फीचर्स हैं.
iPhone 12 में 6.1 Inch का Super Retina XDR डिस्प्ले है. इसमें नॉच कटआउट है, जिसके अंदर सेल्फी कैमरा को फिट किया.
iPhone 12 में A 14 Bionic Chip का इस्तेमाल किया गया है. यह एक 5G हैंडसेट है.
iPhone 12 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 12MP और सेकेंडरी कैमरा भी 12MP का है. सेल्फी के लिए भी 12MP कैमरा है.
Apple ने सोमवार को iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया है. स्टैंडर्ड iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये है.
iPhone 16 की लॉन्चिंग के साथ ही iPhone 15 की कीमत में कटौती कर दी है. अब इसकी ऑफिशियल कीमत 69,900 रुपये है.
iPhone 14 (128GB) के दाम कम कर दिए हैं. अब यह हैंडसेट 57,999 रुपये में लिस्टेड है. यह भी कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है.