9 Sep 2024
Apple आज भारतीय समयनुसार रात 10:30 बजे इवेंट करने जा रहा है. इस इवेंट के दौरान कंपनी iPhone 16 और iPhone 16 Pro सीरीज को लॉन्च करेगी.
आज की लॉन्चिंग से पहले iPhone 15 और iPhone 14 की कीमत में भारी कटौती देखने को मिल रही है. इन हैंडसेट पर 10 हजार रुपये फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है.
इसके अलावा iPhone 15 और iPhone 14 पर बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स भी मिल रहा है. इनकी मदद से अच्छे डिस्काउंट के साथ ये iPhone खरीद सकते हैं.
iPhone 15 पर 10 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद यह Flipkart पर 69,999 रुपये में लिस्टेड है. इसका ओरिजनल प्राइस 80 हजार रुपये है.
iPhone 15 में कई दमदार फीचर्स हैं. यह हैंडसेट Dynamic island के साथ आता है. iPhone 15 में A16 Bionic Chip, 6 Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है.
iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है और सेकेंडरी कैमरा 12MP का है. सेल्फी के लिए भी 12MP का कैमरा है.
iPhone 14 ( 128GB) को ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर 57,999 रुपये में लिस्टेड किया है. इसको साल 2022 में लॉन्च किया था.
iPhone 14 ( 128GB)में एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स भी मिल रहा है, जिसकी मदद से इसकी कीमत और कम हो सकती है.
iPhone 14 में 6.1 Inch का डिस्प्ले दिया है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें दोनों ही सेंसर 12-12MP के हैं.