iPhone 15 और iPhone 15 Plus लॉन्च, 

भारत में इतने रुपये है कीमत

13 Sep 2023

Aajtak.in

ऐपल ने अपने Wonderlust इवेंट में चार नए iPhone लॉन्च किए हैं. इस सीरीज के एंट्री लेवल हैंडसेट- iPhone 15 और iPhone 15 Plus हैं. दोनों फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स में ज्यादा अंतर नहीं है. 

एंट्री लेवल iPhone 

दोनों सिर्फ डिस्प्ले साइज, बैटरी और कीमत के मामले एक दूसरे से अलग है. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को भारत में भी लॉन्च कर दिया है.

क्या है अंतर? 

कंपनी ने इनकी कीमत का ऐलान कर दिया है. iPhone 15 की कीमत भारत में 79,900 रुपये शुरू होती है. ये कीमत 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. 

कितनी है कीमत? 

वहीं iPhone 15 Plus की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है, जो 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. दोनों ही फोन्स ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और यलो में उपलब्ध है. 

Plus वेरिएंट की कीमत

इन फोन्स की प्रीबुकिंग 15 सितंबर से शुरू होगी. ये सेल पर 22 सितंबर से उपलब्ध होंगे. इन फोन्स को 512GB स्टोरेज ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. 

कब से शुरू होगी सेल? 

दोनों ही फोन्स डुअल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं. iPhone 15 में आपको 6.1-inch का Super XDR OLED डिस्प्ले मिलता है. वहीं प्लस वेरिएंट में 6.7-inch का डिस्प्ले मिलता है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

अब आपको इसमें Dynamic Island का फीचर भी मिलता है. स्क्रीन 2000 Nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. दोनों ही फोन A16 Bionic चिपसेट पर काम करते हैं. 

A16 Bionic चिपसेट

iPhone 15 और iPhone 15 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 48MP का और दूसरा लेंस 12MP का है. 

कैमरा कितना है? 

फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. दोनों ही फोन्स अब टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट्स के साथ आते हैं. यानी अब आपको लाइटनिंग केबल देखने को नहीं मिलेगा. 

USB टाइप-सी पोर्ट मिलेगा