23 Feb 2025
Apple iPhone 16 को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां आपको एक खास ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं.
Flipkart पर Month End Mobile Festival Sale जारी है. इस सेल के दौरान कई अच्छे ऑफर्स और डील मिल रही हैं.
Flipkart की इस सेल के दौरान iPhone 16 को काफी कम कीमत में लिस्टेड किया है. यहां आपको एक खास डील बताने जा रहे हैं.
iPhone 16 को 67,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें सभी ऑफर्स शामिल हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
iPhone 16 हैंडसेट कई लेटेस्ट फीचर्स, प्रोसेसर और AI सपोर्ट के साथ आता है. इसमें यूजर्स को टोटल 5 कलर वेरिएंट देखने को मिलेंगे.
iPhone 16 में 6.1 inch का डिस्प्ले दिया है. यह Super Retina XDR OLED पैनल है. इसमें HDR10, Dolby Vision सपोर्ट मिलेगा.
iPhone 16 में Apple A18 (3 nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 128GB से लेकर 512GB तक का सपोर्ट मिलता है.
iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जबकि सेकेंडरी कैमरा 12MP का है. फ्रंट कैमरा भी 12MP का है.
iPhone 16 के अंदर यूजर्स को 3561mAh की बैटरी मिलेगी. इस हैंडसेट के साथ वायर और वायरलेस चार्जिंग का फीचर मिलता है.