iPhone 16 Plus पर 10 हजार सेविंग करने का मौका, ये है नई कीमत

18 Mar 2025

Apple ने बीते साल सितंबर में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था, जहां iPhone 16 में 6.1 Inch का डिस्प्ले दिया है, वहीं iPhone 16 Plus  में बड़ा डिस्प्ले दिया. 

सितंबर में लॉन्च हुए ये iPhone

आप भी iPhone 16 Plus को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आपको एक खास डील के बारे में बताने जा रहे हैं. 

iPhone 16 Plus पर ऑफर

iPhone 16 Plus को 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. अब इस हैंडसेट को 10 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ 79,990 रुपये में लिस्टेड किया है. 

इतनी थी कीमत 

यह 10 हजार रुपये का डिस्काउंट Jio Mart पर लिस्टेड है. इस प्राइस सेगमेंट में सभी कलर वेरिएंट मौजूद हैं. आइए इस हैंडसेट के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

10 हजार बचाने का मौका 

iPhone 16 Plus  में 6.7 Inch का डिस्प्ले दिया है, जिसमें 2796x1290 पिक्सल रेजोल्युशन मिलता है. यहां Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है और स्क्रीन प्रोटेक्शन भी मिलेगी. 

iPhone 16 Plus का डिस्प्ले 

iPhone के इस हैंडसेट में A18 Chip के साथ 6‑core CPU दिया है. इसके साथ शुरुआती वेरिएंट में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. 

iPhone 16 Plus का प्रोसेसर 

iPhone 16 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 MP Fusion Camera और सेकेंडरी कैमरा 12 MP Ultra Wide Camera लेंस है. 

iPhone 16 Plus  का कैमरा

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए  12 MP Camera का कैमरा दिया गया है. यह कई कैमरा मोड्स भी मिलते हैं. 

iPhone 16 Plus सेल्फी कैमरा

iPhone 16 Plus को iOS 18 के साथ लॉन्च किया था और यूजर्स इसे लेटेस्ट अवेलेबल OS के साथ अपडेट कर सकते हैं. इसमें इमरजेंसी SOS और क्रैश डिटेक्शन का फीचर मिलता है.  

iPhone 16 Plus  का OS