ना Amazon, ना Flipkart, यहां मिल रहा सबसे कम दाम में iPhone 16 Pro

01 Jan 2025

Apple ने सितंबर 2024 में iPhone 16 और iPhone 16 Pro सीरीज को लॉन्च किया था. अब iPhone 16 Pro सीरीज पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है.

लेटेस्ट Apple iPhone 

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Vijay Sales पर Apple Days Sales की शुरुआत की है, जो 5 जनवरी तक चलेगी. इस दौरान Apple के कई प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिल रहा है.

यहां चल रही है सेल 

Apple iPhone 16 Pro के 128GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये रखी थी. Vijay Sales पर 1,03,900 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है.

कीमत में कितना अंतर 

Apple iPhone 16 Pro को इस सेल्स के दौरान खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस दौरान टोटल 16 हजार रुपये बचाने का मौका मिल रहा है. 

कई हजार बचाने का मौका 

iPhone 16 Pro में 6.3 inch का डिस्प्ले दिया है. इसमें LTPO Super Retina XDR OLED और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield ग्लास दिया है. 

iPhone 16 Pro का डिस्प्ले

iPhone 16 Pro में यूजर्स को स्मूद एक्सपीरियंस देने के लिए Apple A18 Pro (3 nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसके साथ Apple GPU (6 Core Graphics) का इस्तेमाल किया है. 

iPhone 16 Pro का चिपसेट 

iPhone 16 Pro में  3582mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ यूजर्स को फास्ट चार्जर मिलता है. इस हैंडसेट में वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा मिलती है.

iPhone 16 Pro की बैटरी 

iPhone 16 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 MP का है. इसके अलावा अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी 48MP का है. थर्ड सेंसर 12MP का है. 

iPhone 16 Pro का कैमरा 

iPhone 16 Pro में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.  इसमें HDR, Dolby Vision HDR का सपोर्ट मिलता है. 

 16 Pro का सेल्फी कैमरा