लेटेस्ट iPhone 16e बंपर ऑफर, बस इतने में खरीदने का मौका 

19 Mar 2025

Apple iPhone 16e को बीते महीने 20 फरवरी को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था, अब इस हैंडसेट पर बंपर ऑफर मिल रहा है.

iPhone 16E पर ऑफऱ 

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Vijay Sales पर iPhone 16e को कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Vijay Sales पर ऑफर 

एक महीने पहले ही iPhone 16e को 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. अब इस हैंडसेट को विजय सेल्स ऑनलाइन पर 57,900 रुपये में लिस्टेड किया है. 

फरवरी में हुआ था लॉन्च   

विजय सेल्स ऑनलाइन पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक iPhone 16e पर बैंक ऑफर्स भी मिल रहा है, जिसमें मैक्सिमम 4 हजार रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है. इसके बाद इस हैंडसेट पर 6 हजार रुपये तक बचाने का मौका मिलेगा. 

बैंक ऑफर्स भी मिल रहे 

iPhone 16e को खरीदने का लिए अपने पुराने हैंडसेट को एक्सचेंज कर सकते हैं. एक्सचेंज वैल्यू आपके हैंडसेट की कंडिशन पर निर्भर करेगी.

एक्सचेंज का भी फायदा 

iPhone 16e में 6.1-inch Super Retina XDR OLED स्क्रीन दिया है. इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट्स और 800nits पीक ब्राइटनेस मिलती है. 

iPhone 16e का डिस्प्ले

iPhone 16e में 48-megapixel का रियर कैमरा दिया है. इसमें सेकेंडरी कैमरा लेंस नहीं है. फ्रंट पर 12-megapixel TrueDepth का कैमरा दिया है.

iPhone 16e का कैमरा सेटअप 

iPhone 16e में Apple Intelligence का सपोर्ट  मिलेगा. इसमें क्लीनअप टूल, इमेज जेनरेशन और ज्यादा एडवांस्ड Siri देखने को मिलेगा. 

Apple Intelligence सपोर्ट 

iPhone 16e में ड्यूरेबिलिटी का भी ध्यान रखा गया है. IP68 रेटिंग इसे Splash, Water और डस्ट रेसिस्टेंस बनाता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield यूज किया है.

ड्यूरेबिलिटी का रखा है ध्यान 

iPhone 16 में सेफ्टी और कनेक्टिविटी के मद्देनजर इमरजेंसी SOS का फीचर दिया है, जो सेटेलाइट बेस्ड है. इसमें USB-C चार्जिंग और Face ID दिया है. 

सेफ्टी के लिए सेटेलाइट SOS