27 Feb 2025
ऐपल के सबसे सस्ते स्मार्टफोन यानी iPhone 16e पहली बार सेल पर आने वाला है. ये स्मार्टफोन कल यानी 28 फरवरी को सेल पर आएगा.
सेल से आप इस फोन को कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. ध्यान रहे कि ये कंपनी का सबसे सस्ता 5G फोन है, जो ऐपल इंटेलिजेंस के साथ आता है.
वैसे तो आपको iPhone 13 या iPhone 14 इससे कम कीमत पर मिल सकते हैं, लेकिन इन दोनों फोन्स को ऐपल पहले ही डिस्कंटीन्यू कर चुका है.
ऐसे में iPhone 16e पर जाना बेहतर विकल्प होगा. इस फोन को कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया है, जिस पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं.
iPhone 16e को कंपनी ने 59,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इस पर 4000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक कार्ड पर मिल रहा है.
इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर 3000 रुपये एक्सचेंज ऑफर के तौर पर मिल रहा है. कुछ प्लेटफॉर्म्स पर एक्सचेंज बोनस ज्यादा भी है.
हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है. इसे छोड़ दें, तो आप iPhone 16e को 55,900 रुपये में खरीद सकते हैं.
ये हैंडसेट 6.1 inch के Super Retina XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें A18 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें ऐपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट भी मिलता है.
स्मार्टफोन 48MP के सिंगल रियर और 12MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. डिवाइस में फेस ID मिलती है. इसमें वायर्ड और वायरलेस दोनों ही चार्जिंग मिलती है.