भारत में इस दिन से iPhone 16e की सेल, 10 हजार की होगी सेविंग 

25 Feb 2025

भारत समेत ग्लोबल मार्केट में Apple iPhone 16e लॉन्च हो चुका है और अब 28 फरवरी से इस हैंडसेट की सेल शुरू होने जा रही है.

iPhone 16e की पहली सेल 

Credit: Apple

आप भी अगर इस सस्ते iPhone 16e को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां आपको एक खास डील बताने जा रहे हैं. 

जानिए क्या है खास डील ?

Credit: Apple

iPhone 16e पर आप 10 हजार रुपये तक की सेविंग कर सकते हैं. जानते हैं कैसे ? 

कर सकेंगे 10 हजार की सेविंग

Credit: Apple

iPhone 16e पर 4 हजार रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए चुनिंदा बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. 

मिल रहा है बैंक ऑफर 

Credit: Apple

iPhone 16e को खरीदने के लिए अगर आप पुराना हैंडसेट एक्सचेंज करते हैं, तो यहां मैक्सिमम 6 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. दोनों ऑफर मिला दें तो 10 हजार रुपये तक की सेविंग होगी.

एक्सचेंज में भी होगा फायदा 

Credit: Apple

iPhone 16e को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. 128GB शुरुआती वेरिएंट है, जिसकी कीमत 59,900 रुपये है. 10 हजार के डिस्काउंट के बाद 49,900 रुपये तक हो जाएगी.

iPhone 16e की कीमत

Credit: Apple

iPhone 16e में 6.1-inch Super Retina XDR OLED स्क्रीन दिया है. इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट्स और 800nits पीक ब्राइटनेस मिलती है.

iPhone 16e के स्पेसिपिकेशन्स

Credit: Apple

iPhone 16e में ड्यूरेबिलिटी का भी ध्यान रखा है. इसमें IP68 रेटिंग दी है . स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield Material का इस्तेमाल किया है. 

मजबूत है ये फोन  

Credit: Apple

iPhone 16e में सिंगल रियर कैमरा सेंसर है, जो 48-megapixel. इसमें 12-Megapixel TrueDepth का कैमरा है.

iPhone 16e का कैमरा सेटअप

Credit: Apple

iPhone 16e में स्टैंडर्ड नॉच डिजाइन मिलेगा, जबकि iPhone 16 लाइनअप के अन्य फोन में Dynamic island दिया है.

नहीं मिलेगा Dynamic island

Credit: Apple

Apple iPhone 16e में Apple Intelligence का सपोर्ट  मिलेगा. इसमें क्लीनअप टूल, इमेज जेनरेशन और ज्यादा एडवांस्ड Siri दिए जाएंगे.

मिलेगा AI का सपोर्ट 

Credit: Apple