लॉन्च किया 20 हजार रुपये सस्ता फोन, क्या Apple को मात दे पाएगा Google?

20 Mar 2025

Google ने अपना नया स्मार्टफोन Pixel 9a लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला iPhone 16e से होगा, जो हाल में लॉन्च हुआ है. 

लॉन्च हुआ नया फोन

दोनों ही स्मार्टफोन्स अपने-अपने ब्रांड की लेटेस्ट सीरीज के सबसे सस्ते फोन हैं, लेकिन Apple के मुकाबले Google ने अपने फोन की कीमत को ज्यादा कंपटीटिव रखा है. 

iPhone 16e से होगी टक्कर

Google Pixel 9a की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है. ये कीमत 256GB वेरिएंट की है. वैसे कंपनी ने इसे सिर्फ 256GB स्टोरेज के साथ ही भारत में लॉन्च किया है. 

कितनी है कीमत? 

ग्लोबल मार्केट में ये फोन 128GB और 256GB स्टोरेज में आता है. वहीं  iPhone 16e की कीमत 59,900 रुपये से भारत में शुरू होती है. 

iPhone 16e की कीमत

ये कीमत फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं iPhone 16e के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है. 

इस बात का रखें ध्यान 

अगर हम iPhone 16e और Pixel 9a के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत की बात करें, तो दोनों में लगभग 20 हजार रुपये का अंतर है. 

कितने रुपये का है अंतर? 

iPhone 16e के मुकाबले Pixel 9a काफी सस्ता है. हालांकि, iPhone को लेकर लोगों में ज्यादा क्रेज है, लेकिन 16e में कई कॉम्प्रोमाइज भी किए गए हैं. 

कौन जीतेगा ये रेस? 

iPhone 16e में सिंगल रियर कैमरा मिलता है. कंपनी ने MagSafe चार्जिंग को भी रिमूव कर दिया है और डिस्प्ले भी बड़ी नॉच के साथ आता है. 

कम मिलते हैं फीचर्स

वहीं Pixel 9a में आपको डुअल रियर कैमरा, लेटेस्ट प्रोसेसर और अपने फ्लैगशिप फोन्स से बड़ी बैटरी मिलती है. इसमें 5100mAh की बैटरी दी गई है.

फीचर्स में नहीं है कटौती