11 OCT 2024
Credit: Representative Image
ऐपल अगले साल एक नया iPhone लॉन्च कर सकता है. लीक्स की मानें, तो iPhone 17 सीरीज में नया वेरिएंट iPhone 17 Air होगा, जो Plus मॉडल को रिप्लेस करेगा.
Credit: Represntative Image
iPhone 17 Air में 6.6-inch का डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें यूजर्स को क्लियर और स्मूथ विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा.
Credit: Represntative Image
iPhone 17 Air में 8GB RAM मिल सकती है. यानी इसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है. फोन मल्टीटास्किंग के लिए बेस्ट होगा.
Credit: Represntative Image
इसके कैमरे को लेकर भी काफी चर्चा है, जिसमें 24MP का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है, जो पुराने iPhone मॉडल्स से बेहतर होगा.
Credit: Represntative Image
इसमें लेटेस्ट A19 चिपसेट दिया जा सकता है, जो A18 का सक्सेसर होगा. फोन की परफॉर्मेंस को काफी अपग्रेड मिलेगा.
Credit: Represntative Image
iPhone 17 Air में टाइटेनियम- एल्युमिनियम डिज़ाइन दिया जा सकता है, जो इसे मजबूत और हल्का बनाएगा.
Credit: Represntative Image
iPhone 17 के सभी मॉडल्स में वही इलेक्ट्रिक ग्लू बैटरी तकनीक होगी जो iPhone 16 सीरीज में दी गई है.
Credit: Represntative Image
अभी तक आधिकारिक रूप से iPhone 17 Air के लॉन्च होने की कोई जानकारी नहीं आई है. हालांकि, लीक मार्केट में इसकी चर्चा बहुत ज्यादा है.
Credit: Represntative Image
इसकी कीमत को लेकर भी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. उम्मीद है कि कंपनी इसे Plus वेरिएंट की जगह लॉन्च कर सकती है.
Credit: Represntative Image