आ रहा सबसे स्लिम iPhone 17 Air? रिमूव हो सकते हैं कई फीचर

17 Mar 2025

Apple के अपकमिंग हैंडसेट iPhone 17 Air को पूरी दुनिया में चर्चा में है. पहले ही जानकारी सामने आ चुकी है, जिसमें दावा किया जा चुका है कि यह अब तक का सबसे स्लिम iPhone होगा. नोट ये सभी फोटो सांकेतिक हैं. 

iPhone 17 Air की चर्चा 

अब लेटेस्ट जानकारी में पता चला है कि कंपनी इस हैंडसेट को स्लिम बनाने के लिए कुछ फीचर्स को रिमूव भी कर सकती है. लेटेस्ट जानकारी Bloomberg के Mark Gurman ने शेयर की. 

रिमूव होंगे चंद फीचर्स 

Mark Gurman के मुताबिक, iPhone 17 Air में से चार्जिंग पोर्ट रिमूव किया जा सकता है. इस फोन में चार्जिंग के लिए वायरलेस चार्जिंग मिलेगी. कंपनी ने इस जानकारी को कंफर्म नहीं किया है. 

रिमूव होगा चार्जिंग पोर्ट?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Air बस बदलाव की एक शुरुआत है. अगर यह पोर्ट फ्री iPhone सफल रहा, तो इस टेस्टिंग को दूसरे हैंडसेट पर भी लागू किया जा सकता है. 

दूसरे iPhone में भी बदलाव

न्यू लीक्स में खुलासा किया है कि iPhone 17 सीरीज के अंदर MagSafe चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. यह एक वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी है. 

मिलेगी वायरलेस चार्जिंग 

iPhone 17 Air में एक्शन बटन भी दिया जा सकता है. इसकी जानकारी मार्क गरमन ने एक शेयर इमेज के जरिए दी है. 

iPhone 17 Air एक्शन बटन

X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में चार हैंडसेट की एक इमेज शेयर की है. यहां एक हैंडसेट को सबसे स्लिम दिखाया गया है, जो iPhone 17 Air हो सकता है. 

दिखाया सबसे पतला फोन

पुरानी रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि iPhone 17 Air के अंदर यूजर्स को सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. यह इसकी स्लिम बॉडी को बनाए रखेगा. 

मिलेगी सिंगल रियर कैमरा 

Apple इस साल iPhone 17 Plus मॉडल को रिप्लेस करते हुए iPhone 17 Air को लॉन्च करेगी.  इस साल भी 17 Air को मिलाकर टोटल 4 हैंडसेट लॉन्च होंगे. 

Plus मॉडल की जगह लेगा