27 Mar 2025
Apple iPhone 17 Air का बहुत से लोगों को इंतजार है. यह Apple का सबसे स्लिम हैंडसेट हो सकता है, जिसमें कई अच्छे फीचर्स और सिंगल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है.
Apple iPhone 17 Air को लेकर भले ही कंपनी ने कोई जानकारी शेयर ना की हो, लेकिन इस हैंडसेट को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं. आइए इसके बारे में एक-एक करके जानते हैं.
Apple iPhone 17 Air के अंदर अल्ट्रा थिन डिजाइन देखने को मिल सकता है. इसकी थिकनेक 5.5mm से लेकर 6.25mm तक हो सकती है.
iPhone 6 हैंडसेट अब तक का सबसे स्लिम हैंडसेट था, जिसकी थिकनेस करीब 6.9mm थी.
Apple iPhone 17 Air के अंदर सिंगल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 48MP का रियर कैमरा मिलेगा.
Apple iPhone 17 Air के अंदर यूजर्स को कॉम्पैक्ट बॉडी के साथ एक बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 6.6 Inch या 6.7 Inch का डिस्प्ले हो सकता है.
Apple iPhone 17 Air के अंदर कंपनी अपना इनहाउस 5G मॉडम का यूज किया जा सकता है. iPhone 16e के साथ इनहाउस 5G मॉडम का यूज किया जा सकता है.
iPhone 17 Air के अंदर A19 चिपसेट का यूज किया जा सकता है. वहीं प्रो वेरिएंट में A19 Pro चिपसेट का यूज किया जा सकता है.
Apple iPhone 17 Air को लेकर हाल ही में रिपोर्ट्स सामने आई थी, जिसमें बताया था कि इस अपकमिंग हैंडसेट के अंदर से USB-C पोर्ट को रिमूव किया जा सकता है.