Apple iPhone 17 में मिलेगा नया लुक और नए फीचर्स, जानिए कब हो सकता है लॉन्च?

27 Feb 2025

Apple iPhone 17 की लॉन्चिंग में अभी काफी समय बाकी है, उससे पहले ही इस हैंडसेट को लेकर कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. नोट : सभी फोटो सांकेतिक हैं. 

iPhone 17 में मिलेंगे ये फीचर्स  

Apple iPhone 17 की लॉन्चिंग में अभी करीब 8 महीने का समय है.इस बार कंपनी एक नए मॉडल iPhone 17Air को भी लॉन्च करेगी.

कब हो सकती है लॉन्चिंग? 

Apple के पुराने ट्रेंड को देखें तो कंपनी बीते कुछ साल से सितंबर महीने में लॉन्चिंग करती है. iPhone 17 भी सितंबर 2025 में लॉन्च हो सकता है. 

इस महीने लॉन्चिंग

iPhone 17 को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. macrumors ने iPhone 17 में मिलने वाले कई फीचर्स की जानकारी दी है. 

Apple ने नहीं दी जानकारी

रिपोर्ट्स में दावा किया है कि iPhone 17 के डिजाइन में बदलाव किया जा सकता है. iPhone 17, iPhone 16 की तुलना में स्लिम हो सकते हैं.  

बदलेगा डिजाइन?

iPhone 17 का बैक पैनल का डिजाइन कुछ iPhone X से इंस्पायर हो सकता है. यह हैंडसेट साल 2017 में लॉन्च हुआ था.

इस मॉडल की याद दिलाएगा

Apple इस साल नया मॉडल iPhone 17 Air भी लॉन्च कर सकता है. इसको लेकर दावा किया है कि ये अल्ट्राथिन डिवाइस होगा. 

आएगा iPhone 17 Air 

Apple इस साल अपने iPhone 17 Plus को लॉन्च करने की जगह iPhone 17 Air को लॉन्च कर सकता है.  

नहीं लॉन्च होगा ये मॉडल

इस साल सभी iPhones मॉडल्स में 120Hz के रिफ्रेश रेट्स का डिस्प्ले दिया जाएगा. इसकी मदद से यूजर्स को स्मूद स्क्रोलिंग मिलती है. 

मिलेगी बेहतर रिफ्रेश रेट्स?