04 Apr 2025
दुनिया में सबसे सस्ता iPhone कहां मिलता है? सालों तक इसका ठिकाना अमेरिका रहा है, लेकिन अब ये परिस्थिति बदल सकती है.
इसकी वजह हाल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लागू किया गया टैरिफ है. ऐसा लगता है कि अमेरिकियों के लिए सस्ते iPhone के दिन अब खत्म होने वाले हैं.
2 अप्रैल को डोनाल्ड ट्रंप ने नए टैरिफ का ऐलान किया है, जिसका बड़ा प्रभाव चीन, वियतनाम और भारत पर भी पडे़गा. चीन iPhone का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब है.
Rosenblatt Securities की मानें, तो अमेरिकी बाजार में iPhone के टॉप वेरिएंट की कीमत 2300 डॉलर (लगभग 2 लाख रुपये) तक हो सकती है.
रायटर्स ने अपनी रिपोर्ट में एजेंसी के हवाले से ये जानकारी दी है. मौजूदा वक्त में iPhone 16 Pro Max के 1TB वेरिएंट की कीमत 1599 डॉलर है.
अभी तक अमेरिकी मार्केट ने ये कीमत नहीं देखी है, जो आने वाले दिनों में उन्हें मिलेगी. अमेरिका की नई टैरिफ पॉलिसी से ऐपल को बड़ा झटका लग सकता है.
चीन के अलावा ऐपल भारत में भी अपने स्मार्टफोन्स को मैन्युफैक्चर करता है, लेकिन अमेरिका ने भारत पर भी 27 फीसदी टैरिफ लगाया है.
इसका मतलब है कि अमेरिकी बाजार में ऐपल को अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा करना होगा. बता दें कि चीन पर पहले से 20 फीसदी टैरिफ लगा हुआ है.
नए ऐलान में 34 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की बात कही गई है. इसका असर ऐपल के शेयर पर भी दिख रहा है. ऐलान के बाद से ऐपल के शेयर में 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.