17 Feb 2025
Apple इस सप्ताह एक बड़ी अनाउंसमेंट करने जा रहा है, जिसमें एंट्री लेवल का iPhone SE 4 लॉन्च हो सकता है. यह लॉन्चिंग 19 फरवरी को होगी.
Apple CEO Tim Cook ने बीते सप्ताह X प्लेटफॉर्म पर टीजर पोस्ट किया. इससे संकेत मिलते हैं कि Apple जल्द ही नया प्रोडक्ट ला रहा है.
Apple CEO Tim Cook के पोस्ट में बताया कि नए फैमिली मेंबर से मिलने को तैयार हो जाइये. यहां #AppleLaunch का भी इस्तेमाल किया है.
कंपनी ने लॉन्चिंग डेट की जानकारी तो शेयर की है, लेकिन अभी तक किसी डिवाइस के नाम की जानकारी नहीं दी है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि ये डिवाइस iPhone SE 4 होगा.
Tim Cook द्वारा जारी टीजर में एक 7 सेकेंड का वीडियो जारी किया गया. इसमें सिल्वर कलर का Apple लोगो है, जो Apple iPad की तरफ भी संकेत करता है.
iPhone SE को सबसे पहले साल 2016 में लॉन्च किया था. इसके बाद कंपनी iPhone SE 2 और iPhone SE 3 को लॉन्च कर चुकी है.
पुरानी रिपोर्ट्स पर गौर करें तो iPhone SE 4 की सेल 28 फरवरी से शुरू हो सकती है. यह एक कॉम्पैक्ट फोन होगा .
iPhone SE 4 में 6.1 Inch का डिस्प्ले मिलेगा, जो iPhone 14 के जैसा हो सकता है. इसमें फेस अनलॉक मिलेगा. इस फोन में A18 चिपसेट का इस्तेमाल हो सकता है.
Apple iPhone SE 4 की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इतना जरूर बताया है कि यह एक अफोर्डेबल हैंडसेट होगा. यहां इसकी कीमत 40-50 हजार रुपये हो सकती है.