19 Feb 2025
Apple आज एक बड़ी अनाउंसमेंट करने जा रहा है, जिसमें iPhone SE 4 की लॉन्चिंग हो सकती है.
बीते सप्ताह Apple CEO Tim Cook ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके लॉन्च इवेंट की जानकारी दी थी. इसमें कुछ सेकेंड का वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें Apple Logo दिखाया है.
पुरानी लॉन्चिंग टाइमिंग पर गौर करें तो यह 10:30 बजे होती है, तो आज की लॉन्चिंग भी इसी समय के आसपास हो सकती है.
Tim Cook ने पोस्ट करके बताया था कि जल्द ही फैमिली में नया मेंबर शामिल होने जा रहा है. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि यह हैंडसेट iPhone SE 4 होगा.
कंपनी ने लॉन्चिंग डेट की जानकारी तो शेयर की है, लेकिन ये साफ कर दें कि अभी तक ऑफिशियली किसी डिवाइस के नाम की जानकारी नहीं दी है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि ये डिवाइस iPhone SE 4 होगा.
iPhone SE को लेकर आपको बता दें कि यह लेटेस्ट iPhone की तुलना में किफायती कीमत में आते हैं. इनकी कीमत 35-50 हजार रुपये के बीच हो सकती है.
iPhone SE को सबसे पहले साल 2016 में लॉन्च किया था. इसके बाद कंपनी iPhone SE 2 और iPhone SE 3 को लॉन्च कर चुकी है.
पुरानी रिपोर्ट्स पर गौर करें तो iPhone SE 4 की सेल 28 फरवरी से शुरू हो सकती है. यह एक कॉम्पैक्ट फोन होगा.
iPhone SE 4 में 6.1 Inch का डिस्प्ले मिलेगा, जो iPhone 14 के जैसा हो सकता है. इसमें फेस अनलॉक मिलेगा. इस फोन में A18 चिपसेट का इस्तेमाल हो सकता है.
Apple iPhone SE 4 के अंदर यूजर्स को सिंगल रियर कैमरा लेंस मिलेगा. यह 48MP का लेंस हो सकता है, जबकि सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा दिया जा सकता है.