25 Oct 2024
Apple भारत में अपने रिटेल मौजूदगी को बढ़ा रहा है. कंपनी दिल्ली-NCR, बेंगलुरू, मुंबई और पुणे में अपने चार नए स्टोर ओपन कर रही है.
इन स्टोर्स के लॉन्च से पहले कंपनी 400 नए कर्मचारियों को नियुक्त करने पर विचार कर रही है. कंपनी ने इसकी जानकारी दी है.
ऐपल ने नए स्टोर्स के लॉन्च से पहले अपनी वेबसाइट्स पर इन जॉब्स की जानकारी दी है. फिलहाल भारत में ऐपल के 100 कर्मचारी मौजूद हैं.
ये कर्मचारी दिल्ली सलेक्ट सिटी वॉक और मुंबई BKC स्थित ऐपल स्टोर में काम करते हैं. कंपनी ने 400 नई जॉब्स का ऐलान किया है.
ये नौकरियां फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों ही तरह के रोल के लिए होंगी. इसमें बिजनेस प्रो, ऑपरेशन एक्सपर्ट्स, टेक्निकल स्पेशलिस्ट जैसे रोल शामिल हैं.
ये जॉब्स हाल में ग्रेजुएट लोगों के लिए हैं, जो फ्लेक्सिबल शिफ्ट में काम करके पैसे कमाना चाहते हैं. कंपनी ने इस बारे में लिंक्डइन पर भी पोस्ट किया है.
एक ऐपल रिक्रूटर ने लिखा, 'ऐपल को दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरू में विस्तार करते हुए देखना शानदार है. हम कई पदों के लिए लोगों से बातचीत की तैयार कर रहे हैं.'
आप भी ऐपल जॉब्स के लिए https://jobs.apple.com/en-in/search पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. जिसमें आपको तमाम पोस्ट की जानकारी मिलेगी.
भारत ऐपल के लिए एक प्रमुख बाजार बन चुका है. कंपनी ने पिछले साल भारत में दो ऐपल स्टोर दिल्ली और मुंबई में ओपन किए हैं.