9 सितंबर के बाद बंद हो जाएंगे ये iPhones, Apple लेगा बड़ा फैसला

05 Sep 2024

हर साल नए iPhones की लॉन्चिंग के साथ Apple कुछ डिवाइसेस को डिस्कंटीन्यू कर देता है. खासकर उन्हें जो कुछ साल पुराने हो चुके होते हैं. 

कई फोन होते हैं डिस्कंटीन्यू 

Apple का Its Glowtime इवेंट 9 सितंबर को है. इस इवेंट में कंपनी iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करेगी. इसके साथ ही कुछ फोन्स को डिस्कंटीन्यू भी किया जाएगा. 

9 सितंबर को होगा लॉन्च 

कंपनी अपने मौजूदा लाइनअप के कुछ iPhone मॉडल्स, AirPods, Apple Watches और दूसरे प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन को बंद कर सकती है. 

बंद होगा प्रोडक्शन 

ब्रांड हर साल नए फोन्स की लॉन्चिंग के साथ अपने पुराने प्रो मॉडल्स को डिस्कंटीन्यू कर देता है. इसमें खास तौर पर प्रो मॉडल्स शामिल होते हैं.

प्रो मॉडल्स होते हैं बंद 

इस बार कंपनी iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को डिस्कंटीन्यू कर सकती है. ब्रांड साल 2018 से ये ट्रेंड फॉलो करता आ रहा है. 

लगातार चल रहा है ये ट्रेंड 

इसके साथ ही कंपनी iPhone 14 Plus और iPhone 13 को भी डिस्कंटीन्यू कर सकती है. इसके बाद iPhone 14 ब्रांड का सबसे सस्ता फोन बन जाएगा. 

ये मॉडल भी होंगे डिस्कंटीन्यू 

इसके अलावा कंपनी Apple Watch के लाइन-अप को भी रिफ्रेश कर सकती है. कंपनी Apple Watch Ultra का नया वर्जन लॉन्च कर सकती है. 

नई वॉच होगी लॉन्च 

इसके अलावा Apple Watch सीरीज 10 को भी कंपनी लॉन्च कर सकती है. नए मॉडल के साथ ब्रांड पुराने को रिप्लेस कर सकती है. 

पुराने मॉडल होंगे रिप्लेस 

साथ ही कंपनी AirPods का नया जनरेशन भी लॉन्च कर सकती है. कंपनी AirPods 3 को नए एयरपॉड्स से रिप्लेस कर सकती है. 

नए एयरपॉड्स होंगे लॉन्च