Apple की भारत में बड़ी सेल, इस दिन से होगी शुरू, कई प्रोडक्ट पर छूट 

30 Sep 2024

Apple भारत में एक बड़ी सेल शुरू करने जा रहा है. इसकी शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी, जिसको खुद कंपनी ने कंफर्म किया.

भारत में आ रही Apple Sale

Credit: AFP

इस सेल के दौरान Apple के लगभग सभी प्रोडक्ट पर दमदार डील्स, ऑफर्स और डिस्काउंट आदि देखने को मिलेंगे.  

Apple प्रोडक्ट पर डील्स 

Apple Sale के दौरान iPhone, iPad, MacBook, TWS और हेडफोन आदि पर डिस्काउंट देखने को मिलेगा. हालांकि अभी कंपनी ने ऑफर्स का ऐलान नहीं किया है.

कई आइटम पर छूट 

बीते साल की बात करें तो Apple Festival Season Offer के दौरान 6 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा था. 

बीते साल क्या था ऑफर 

Apple ने बीते साल सेल में iPhone 15 पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया था. इसी तरह का ऑफर न्यू लॉन्च iPhone 16 पर भी देखने को मिल सकता है. 

नो कॉस्ट EMI का ऑफर 

Apple के पुराने हैंडसेट पर अच्छा खासा डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स आदि देखने को मिल सकता है. ऐसे में आप iPhone 14, iPhone 15, iPhone 13 आदि को सस्ते में खरीद सकेंगे.

पुराने हैंडसेट पर ऑफर्स  

मौजूदा समय में iPhone 16 पर 5 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. इसके लिए कस्टमर को  American Express, Axis Bank और ICICI Bank के कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. 

iPhone 16 पर बैंक ऑफर्स  

अभी ओल्ड जनरेशन हैंडसेट जैसे iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर 4 हजार रुपये का ऑफर मिल रहे हैं, वहीं iPhone 14 और 14 Plus पर 3 हजार रुपये का ऑफर है. 

पुराने iPhone पर बैंक ऑफर 

Apple की सेल 3 अक्तूबर से शुरू होने जा रही है. वहीं, Amazon और Flipkart पर पहले से सेल चल रही है. यहां Apple के कई प्रोडक्ट पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. 

Amazon और Flipkart Sale