Apple ने फिर बचाई जान, 1000 फीट गहरी खाई में गिरा था शख्स 

28 Jan 2025

Apple Watch ने एक बार फिर से एक शख्स की जान बचाई है. वह शख्स ऊंची पहाड़ियों पर मौजूद बर्फ पर खेल कूद कर रहा था, जिसके बाद वह अचानक एक हादसे का शिकार हो गया.

Apple Watch ने बचाई जान

इस हादसे में शख्स 1,000 फीट गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में उसको गंभीर चोट का सामना करना पड़ा. इसके बाद वे बेहोश हो गए.

1 हजार फीट नीचे जा गिरा

एक्सीडेंट के तुरंत बाद Apple Watch का SOS फीचर ऑन हो गया, फिर उस फीचर ने स्थानीय रेस्क्यू और मेडिकल टीम से मदद मांगी और लोकेशन शेयर की.

Apple Watch का SOS फीचर

इसके बाद वॉशिंगटन स्थित एक स्थानीय रेसक्यु एजेंसी शख्स के पास पहुंची और उसका इलाज किया.  इसके बाद उसकी जान बचाई गई. 

शख्स की बचाई जान 

Apple Watch में Emergency SOS फीचर है, जो एक्सीडेंट के बाद ऑटोमैटिक ऑन हो जाता है. यह इमरजेंसी सर्विस को ऑटोमैटिक लोकेशन शेयर करता है. 

Apple Watch  का SOS फीचर

Apple Watch हर एक सेकेंड दिल की धड़कन को काउंट करता है, फिर इसे इमरजेंसी मेडिकल टीम के साथ शेयर करता है. 

रिकॉर्ड करता है धड़कन 

Apple Watch 10 के अंदर ECG app फीचर भी है, जिसमें यूजर्स को हार्ट रेट हाई और ज्यादा कम होने पर नोटिफिकेशन भी मिलता है. 

Apple Watch का फीचर 

Apple Watch 10 सीरीज भारत में मौजूद है, यह अलग-अलग कीमत और वेरिएंट में आती है. सेल्यूलर कनेक्टिविटी के साथ, इसकी कीमत 46,900 रुपये है.

Apple Watch की कीमत 

Apple Watch 10 सीरीज दो स्क्रीन साइज में आती है, जिसमें 46mm या 42mm मौजूद हैं. इसमें 2000 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ Wide-angle OLED डिस्प्ले मिलता है.

Apple Watch 10 के फीचर्स