Apple ने किया बड़ा काम, प्रेग्नेंट मां और उसके बच्चे की बचाई जान

9 Sep 2024

Apple Watch कई स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है. इसमें हार्ट हेल्थ से लेकर कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर हैं. यह हार्ट अटैक से लेकर कार एक्सीडेंट के बाद ऑटोमैटिक अलर्ट भेजती है. 

Watch में कई खास फीचर्स 

Apple Watch के भेजे गए अलर्ट की मदद से इमरजेंसी सर्विस जैसे एम्बुलेंस आदि डॉक्टर के साथ उस लोकेशन पर पहुंच जाते हैं. अमेरिका के लॉस एंजलिस की रहने वाली महिला ने ऐसी ही अपनी आप-बीती बताई.

एम्बुलेंस को भी देती है अलर्ट 

रसेल मनालो नाम की महिला ने 4 सितंबर को अंग्रेजी वेबसाइट ABC को बताया कि जब वह 18 सप्ताह की प्रेग्नेट थीं, तब उन्हें अहसास हुआ कि उनका दिल तेजी से धड़क रहा है. ऐसा दिन में कई बार होता. 

महिला ने बताई दांस्ता

महिला ने इसको कुछ दिन तक नजरअंदाज किया. इसके बाद उन्हें थकान महूसस होने लगी और वह छोटी-छोटी सांस लेने लगीं. 

कुछ दिन किया नजर अंदाज 

इसके बाद जब वे प्रेग्नेंसी के 33वें सप्ताह में थीं, तभी उनके दिल की धड़कन अचानक तेज गति से चलने लगी. इसके बाद वह घबरा गई. 

तेजी से चलने लगी हार्टबीट  

इसके बाद उन्होंने Apple Watch की मदद से अपनी ECG की. ECG रिजल्ट देखकर वह चौंक गईं. उन्हें पता चला कि उनकी हार्ट बीट 150 बीट्स प्रति सेकेंड थी. 

Apple Watch में है  ECG

इसके बाद उन्होंने तुरंत नजदीकी मेडिकल सेंटर से संपर्क किया. इसके बाद पता चला कि वह वेंट्रिकुलर टैचीकार्डिया  से पीड़ित हैं. 

बीमारी का चला पता 

वेंट्रिकुलर टैचीकार्डिया में विक्टिम की दिल की धड़कन तेजी से चलने लगती है और इससे जान को भी खतरा हो सकता है.

जान तक जा सकती है 

इस दौरान उनकी जान के साथ उनके पेट में पल रहे बच्चे की भी जान सकती थी. Apple Watch की मदद से उन्होंने अपनी बीमारी का पता लगाया और समय पर ईलाज कराया.

उनके बच्चे को भी खतरा 

इसके बाद महिला ने Apple Watch और Apple कंपनी को धन्यवाद कहा. Apple Watch और iPhone ने इससे पहले भी कई लोगों की जान बचाई है. 

Apple को कहा थैंक्यू