Apple Watch मिल रही सस्ती, 6500 की होगी बचत, कहां और कैसे? 

03 Jan 2024

साल 2024 की शुरुआत कई ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ हुई है. ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon, Flipkart और Vijay Sales जैसे प्लेटफॉर्म कई गैजेट पर ऑफर मिल रहा है.

कई गैजेट पर मिल रहा ऑफर 

आज आपको Apple Watch पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां 6,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. आइए इसके बारे मे जानते हैं.

Apple Watch पर डिस्काउंट 

विजय सेल्स पर Apple Days सेल चल रही है, जिसमें Apple Watch Series 9 को लिस्टेड किया. इस सेल के दौरान 6,500 रुपये तक की सेविंग कर सकते हैं. 

कहां मिल रहा है ऑफर?

Apple Watch Series 9 पर मिलने वाले इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि कस्टमर के पास HDFC कार्ड होल्डर हो. यह ऑफर 45mm (GPS + Cellular) वेरिएंट पर है.

पूरी करनी होगी ये शर्त 

विजय सेल्स पर Apple Watch Series 9 50850 रुपये में लिस्टेड है, जो Apple स्टोरी की तुलना में 4 हजार  कम है. HDFC कार्ड यूज करके 2500 रुपये का एडिशन डिस्काउंट मिलेगा. ये टोटल 6500 रुपये का ऑफ हो जाता है. 

क्या है कीमत ? 

Apple Watch Series 9 दो साइज में आती है, जिसमें से एक 41mm का है, दूसरा 45mm का है. दोनों ही वेरिएंट में GPS और GPS+Cellular का ऑप्शन है. 

दो साइज में आती है ये वॉच 

कलर्स की बात करें तो यह कुल पांच ऑप्शन में आती है, जो पिंक, मिडनाइट, स्टार लाइट, सिल्वर और रेड हैं. इनके अलावा स्टेनलेस स्टील का भी ऑप्शन है. 

पांच कलर वेरिएंट 

विजय सेल्स पर Apple Days सेल चल रही है. इस सेल के दौरान iPhone से लेकर iPad तक पर डिस्काउंट मिल रहा है. इसे वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. 

iPhone से iPad तक ऑफर 

विजय सेल्स पर iPhone 15 (128 GB) को अभी 70990 रुपये में लिस्टेड किया है. इसके अलावा HDFC Bank के कार्ड पर 4000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है.

iPhone 15 पर भी ऑफर