iPhone पर महंगी, तो एंड्रॉयड पर सस्ती क्यों हैं सर्विसेस? क्या है पूरा मामला 

24 Dec 2024

आपने कई बार देखा होगा कि एक ही सर्विस के लिए iPhone और Android पर अलग-अलग कीमत आती है. ऐसा किसी सर्विस से लेकर ऐप्स के सब्सक्रिप्शन तक के लिए होता है. 

अलग-अलग कीमत क्यों आती है

तो क्या ये मान लिया जाए कि एंड्रॉयड पर सर्विसेस iPhone के मुकाबले कम कीमत पर मिलती हैं. दरअसल, ये इतना सिंपल नहीं है.

क्या एंड्रॉयड पर सर्विसेस सस्ती हैं

ये पूरा खेल डायनामिक प्राइसिंग का है. जैसे आपको Android पर गूगल की तमाम सर्विसेस का सब्सक्रिप्शन सस्ते में मिल जाता है. 

डायनामिक प्राइसिंग का खेल 

वहीं iPhone पर इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होते हैं. हम कुछ मामलों में इस प्राइसिंग डिफ्रेंस को चेक भी किया. 

कई मामलों में दिखता है अंतर

हमने पाया कि iPhone पर Uber या Ola राइड्स महंगी हैं, जबकि उसी दूरी के लिए Android पर कीमत कम दिख रही है. 

Uber और Ola 

हालांकि, कुछ जगहों पर मामला उलटा भी दिखता है. होटल बुकिंग में हमें ये अंतर देखने को मिला. जहां किसी वेबसाइट पर iPhone यूजर्स को कम रेट मिल रहा था.

कुछ जगहों पर उलटा भी है 

वहीं Android फोन पर ज्यादा रेट दिख रहा था. ये सारा खेल डायनामिक प्राइसिंग का है. ये कीमतें किसी यूजर की सर्विस पॉलिसी पर निर्भर करती हैं.

सर्विस पॉलिसी का है खेल 

यानी आप किसी प्लेटफॉर्म की टर्म एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करते हुए क्या चुनते हैं. अगर आप डेस्कटॉप से सर्विसेस चुने तो, ये और सस्ती मिल सकती हैं. 

डेस्कटॉप पर सर्विसेस और सस्ती

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि Android फोन्स पर आपको सर्विसेस सस्ती मिल जाती हैं. वहीं iPhone पर आपको ज्यादा खर्च करना होता है.

सस्ती है एंड्रॉयड पर सर्विसेस