साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए सरकार से लेकर बैंक तक, सावधानी बरतने की सलाह देते हैं. अब साइबर फ्रॉड में एक असिस्टैंट बैंक मैनेजर फंस गई हैं.
दरअसल, इस साइबर फ्रॉड में महिला के बैंक अकाउंट में से बड़ी ही चालाकी से 21 लाख रुपये उड़ा लिए. यह फ्रॉड की कहानी करीब 1 महीने तक चली.
सितापुर जिले के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट बैंक मैनेजर के पद पर काम करने विक्टिम, ऑफिशियल छुट्टियों पर थीं.
इन छुट्टियों के दौरान महिला ने इनवेस्टमेंट को लेकर सोचा. वह ट्रेडिंग में इनवेस्टमेंट करके अच्छा प्रोफिट कमाना चाहती थीं.
इसके बाद विक्टिम की मुलाकात फेसबुक के जरिए एक ग्रुप से हुई. यह मुलाकात 1 दिसंबर 2023 को हुई थी.
एक बार ग्रुप में शामिल होने के बाद, उसमें कुछ सक्सेस स्टोरी शेयर होती थीं. इन स्टोरी की मदद से एडमिन लोगों को VIP सर्विस लेने का लालच देता था.
स्कैमर्स ने विक्टिम महिला को ऑनलाइन ट्रेडिंग से अच्छी कमाई की गारंटी दी. इसके बाद दूसरे सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़ने को कहा. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली.
साइबर फ्रॉड की यह कहानी करीब 1 महीने तक चली. 1 दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 तक चले इस स्कैम में विक्टिम के अकाउंट से रुपये उड़ा लिए.
इस स्कैम में विक्टिम महिला के बैंक अकाउंट से अलग-अलग ट्रांजैक्शन में 21 लाख 5 हजार रुपये उड़ा लिए हैं. पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है.