सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कई बड़े-बड़े सितारे अयोध्या पहुंचे. इस मौके को कई लोग अपने कैमरे में कैद करना चाहते थे.
सोमवार को आयुष्मान खुराना राम नगरी में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कोशल, कटरीना कैफ और रोहित शेट्टी समेत कई लोगों की सेल्फी लेते हुए नजर आए.
दरअसल, राण प्रतिष्ठा के मौके पर आयुष्मान खुराना के हाथ में Apple का iPhone नजर आया है.
बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इससे पता चलता है कि यह iPhone 15 सीरीज का हिस्सा है.
iPhone 15 Pro सीरीज में दो हैंडसेट आते हैं, जिसमें एक iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max हैं. दोनों हैंडसेट में डिस्प्ले साइज का अंतर है.
iPhone 15 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,59,900 रुपये है, जिसमें 256Gb स्टोरेज मिलती है. 1TB वेरिएंट की कीमत 2 लाख रुपये है.
iPhone 15 Pro Max में 6.7 Inch का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है. इसमें ProMotion टेक्नोलॉजी और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का यूज़ किया है.
iPhone 15 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 MP का सेल्फी कैमरा है.
iPhone 15 Pro Max में Apple A17 Pro (3 nm) चिपसेट का यूज़ किया है. यह iOS 17 पर काम करता है.