स्टॉक मार्केट की ट्रेनिंग के नाम पर Scam, लुट गए 6.41 करोड़ रुपये 

17 Dec 2024

Credit: AI Image

स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही एक तरीक शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों से ठगी का है. 

फ्रॉड का नया तरीका 

Credit: AI Image

हाल में बेंगलुरु के रहने वाले एक बुजुर्ग ने इस स्कैम में फंसकर 6.41 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं. पीड़ित स्कैमर्स से वॉट्सऐप के जरिए जुड़े थे. 

6.41 करोड़ का हुआ फ्रॉड 

Credit: AI Image

स्टॉक मार्केट में निवेश करना सीखने के चक्कर में बुजुर्ग इस स्कैम का शिकार हुए हैं. इस पूरे स्कैम की शुरुआत 19 जुलाई को हुई, जब उन्हें वॉट्सऐप पर मैसेज आया. 

वॉट्सऐप मैसेज से हुई शुरुआत 

Credit: AI Image

स्कैमर ने पीड़ित को अपना नाम मीरा पटेल बताया. उसने बताया कि वो एक नामी इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म का हिस्सा है. उसने पीड़ित को दूसरे लोगों से भी कनेक्ट किया. 

इन्वेंस्टमेंट के नाम पर किया संपर्क

Credit: AI Image

हार्दिक शाह और आशीष गोयल ने खुद को 'इंटरनेशनल इक्विटी फंड' का प्रतिनिधि बताया. स्कैमर्स ने पीड़ित को एक ट्रेनिंग सेशन का ऑफर दिया. 

दूसरे स्कैमर्स से मिलवाया 

Credit: AI Image

स्कैमर्स के जाल में फंसे बुजुर्ग ने 15 दिनों की इस ट्रेनिंग में हिस्सा लिया. इस ट्रेनिंग सेशन में स्कैमर्स ने स्टॉक मार्केट से पैसे कमाने के कई तरीकों के बारे में बताया. 

15 दिनों की दी ट्रेनिंग 

Credit: AI Image

इस दौरान स्कैमर्स ने पीड़ित को तमाम स्टॉक्स और IPO में निवेश करने का दबाव बनाया. बाद में प्रॉफिट अनलॉक करने के नाम पर उन्होंने पीड़ित से और पैसे वसूले. 

निवेश करने के लिए किया मजबूर

Credit: AI Image

अपनी जमा-पूंजी वापस पाने के लिए पीड़ित एक के बाद एक स्कैमर के जाल में फंसते गए. उन्होंने इसके लिए अपने रिश्तेदारों से उधार और लोन तक ले लिया. 

उधार लेकर लगा दिए पैसे 

Credit: AI Image

रिपोर्ट्स की मानें तो पीड़ित ने कुल 6.41 करोड़ रुपये का निवेश इंटरनेशनल इक्विटी फंड प्लेटफॉर्म पर किया. हालांकि, बाद में उनका अकाउंट लॉक कर दिया गया. 

अकाउंट किया लॉक 

Credit: AI Image

पुलिस ने जांच में पाया है कि इस स्कैम में फ्रॉड्स ने कई फोन नंबर, बैंक अकाउंट और फर्जी ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल किया है. 

कई नंबर और अकाउंट किए यूज 

Credit: AI Image

स्कैमर्स ने पीड़ित को विश्वास दिलाने के लिए SEBI के नाम पर फर्जी डॉक्यूमेंट्स तक का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. 

पुलिस कर रही है जांच 

Credit: AI Image