एक क्लिक और वीडियो होगा प्रोफेशनल जैसा एडिट, रील से होंगे मालामाल

26 Dec 2024

Credit: AI Image

YouTube, Instagram और अन्य प्लेटफॉर्म पर वीडियो पोस्ट करके कई लोग अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. वीडियो एडिटिंग के लिए बहुत से लोग AI टूल्स और बेस्ट कैमरा ऐप्स का यूज़ कर रहे हैं.

वीडियो से कर रहे बंपर कमाई 

Credit: AI Image

दरअसल,  App Store और Play Store पर कई AI वीडियो एडिटिंग ऐप्स और कैमरा ऐप्स मौजूद हैं. इनकी मदद से बहुत से यूजर्स वीडियो रिकॉर्ड कर प्रोफेशनल्स जैसा एडिट भी कर रहे हैं.

स्टोर पर कई ऐप मौजूद 

Credit: AI Image

वीडियो को AI की मदद से फाइनल टच देने के बाद यूजर्स इसे अपने सोशल मीडिया या YouTube चैनल्स पर पोस्ट कर देते हैं. ऐसे रील्स से कई लोग मालामाल हो रहे हैं.

कई लोग हो रहे मालामाल 

Credit: AI Image

Apple ने साल 2024 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स और गेम्स का लिस्ट जारी की है. इसमें Kino ऐप का नाम भी शामिल. 

सबसे ज्यादा डाउनलोड ऐप्स  

Credit: AI Image

Apple ने 2024 App Store Award Winners  की सूची में Kino को iPhone App of the Year का खिताब दिया. 

ये है इस साल का विनर 

Credit: AI Image

Kino- Pro Video Camera ऐप है. इसमें यूजर्स को मूवी ग्रेड के फीचर्स और मोड देखने को मिलते हैं. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से शानदार वीडियो कैप्चर कर सकेंगे. 

क्या है Kino? 

Credit: AI Image

आपको रील्स या वीडियो शूट के लिए कुछ जरूरी फीचर्स की जरूरत है, तो Kino आपके लिए एक बेस्ट ऐप्स साबित हो सकता है. इसमें मैनुअल और ऑडियो मीटर्स तक साबित हो सकता है. 

क्यों है बेस्ट ऐप्स 

Credit: AI Image

Kino- Pro Video Camera ऐप में किसी एडिटिंग की जरूरत नहीं होगी. यह ऑटोमैटिक वीडियो को बेहतर बना देता है. Plus के साथ यूजर्स को AutoMotion की सुविधा मिलती है. 

ऑटोमैटिक होगा काम

Credit: AI Image

App Store और Play Store पर कुछ खास मौजूद हैं, जो AI के साथ एडिटिंग की सुविधा देते हैं. इसमें Light Cut, Filmorak और AI Video Editor - ShotCut AI के नाम शामिल हैं.

ये ऐप भी यूजफुल 

Credit: AI Image