करिए खूबसूरत देश तुर्की की सैर
तुर्की लाखों पर्यटकों की पसंदीदा डेस्टिनेशन है. कोरोना महामारी के बावजूद पर्यटकों के बीच तुर्की का क्रेज कम नहीं हुआ है.
तुर्की की लोकेशन बेहद अनोखी है. इसका कुछ हिस्सा एशिया और कुछ यूरोप में पड़ता है.
ऐतिहासिक इमारतों से लेकर प्राकृतिक नजारों तक, तुर्की में क्या नहीं है. तो चलिए देखिए तुर्की की खूबसूरत जगहें..
तुर्की के बोडरम शहर में आलीशान होटल, ट्रेंडी बीच क्लब और शानदार बंदरगाह हैं.
बोडरम
मार्दिन अपने स्टोन हाउस के लिए फेमस है. वहीं, न्यू मार्दिन नई और खूबसूरत इमारतों के लिए जाना जाता है.
ये तुर्की के बीचोबीच बसा हुआ शहर है. सनसेट का नजारा, हॉट एयर बलून राइड और गुफानुमा होटल आपका मन मोह लेंगे.
एडवेंचर पसंद है तो बटरफ्लाई वैली जरूर जाएं. यहां ट्रैकिंग करने तमाम पर्यटक जाते हैं.
इसे नीली मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है. ये ऑटोमन वास्तुकला पर बनी पहली और एकमात्र छह मीनार मस्जिद है.
इफिसुस तुर्की के प्राचीन शहरों में से एक है. अगर आपको इतिहास में दिलचस्पी है तो यहां जरूर जाएं
प्राकृतिक नजरों के बीच ट्रैकिंग पसंद करने वालों के लिए ये जगह बेस्ट है. इस जगह का नाम प्राचीन सभ्यता लाइकिया के नाम पर है.
तुर्की आएं और शॉपिंग ना करें, ऐसा हो ही नहीं सकता. इस्तांबुल का ऐतिहासिक ग्रैंड बाजार 557 साल पुराना है.
तुर्की जाकर वहां का फूड ना ट्राय किया तो क्या किया..यहां के लजीज कबाब का स्वाद आपको जिंदगी भर याद रह जाएगा.
लाइफस्टाइल की अन्य खबरें पढ़ें यहां...