01 Apr 2025
नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको ऐसा फोन खरीदना चाहिए, जिसे आप लंबे समय तक यूज कर पाएं.
लंबे समय तक किसी फोन को यूज करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. फोन ड्यूलेबल हो और उसे लंबे समय तक अपडेट्स मिलते रहे.
सबसे पहले बात करते हैं लंबे अपडेट्स की, तो इस मामले में Samsung को कोई टक्कर नहीं दे सकता है. ब्रांड के प्रीमियम फोन्स में 7 साल तक अपडेट मिलता है.
वहीं अगर आप एंट्री लेवल या फिर मिड रेंज Samsung फोन्स को खरीदते हैं, तो भी आपको 6 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स मिलते रहेंगे.
ध्यान रखें 6 से 7 साल का अपडेट सैमसंग के लेटेस्ट मॉडल्स पर मिलेगा. वहीं अगर आप पुराने मॉडल को खरीदते हैं, तो आपको 4 साल तक अपडेट मिलेगा.
इसके अलावा आप Google Pixel फोन्स को खरीद सकते हैं, जो 7 साल तक अपडेट के साथ आते हैं. ध्यान रखें कि इसकी अफ्टर सेल सर्विस अभी हर जगह नहीं है.
गूगल और सैमसंग के अतिरिक्त आप OnePlus के फोन्स पर भी दांव लगा सकते हैं. ब्रांड के फोन्स 4 से 5 साल तक के अपडेट के साथ आते हैं.
हालांकि, वनप्लस ही नहीं दूसरे स्मार्टफोन ब्रांड भी 3 साल का एंड्रॉयड और चार का सिक्योरिटी अपडेट प्रीमियम फोन्स पर ऑफर करते हैं.
मगर बजट रेंज में चीनी ब्रांड्स सिर्फ 2 साल या कुछ मॉडल्स को एक साल का ही सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करते हैं. कुछ ब्रांड्स समय पर अपडेट भी नहीं देते हैं.
वहीं ऐपल अपने फोन्स को 5 साल तक अपडेट्स ऑफर करता है. यहां से आप तय कर सकते हैं कि आपको किस ब्रांड का फोन खरीदना चाहिए और किसका नहीं.
ध्यान रखें कि यहां सिर्फ सॉफ्टवेयर अपडेट की बात हो रही है. इसके अतिरिक्त फोन्स का हार्डवेयर भी लॉन्ग टर्म यूज के लिए मायने रखता है.