कब है स्मार्टफोन खरीदने का सही वक्त? कहीं बाद में ना पड़े पछताना

26 Sep 2024

नया स्मार्टफोन खरीदना है? तो इसका बेस्ट टाइम क्या है. बहुत से लोगों का सवाल होता है कि कब आपको स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील मिलेगी. 

कब है फोन खरीदने का सही वक्त

वैसे तो किसी निश्चित स्मार्टफोन पर कब बेस्ट डील मिलेगी, ये बता पाना मुश्किल है. लेकिन एक ऐसा मौका आता है जब आपको पूरे साल की बेस्ट डील मिलेगी. 

मिलेगी साल की बेस्ट डील 

हम बात कर रहे हैं दीवाली से पहले आने वाली फेस्टिव सीजन सेल्स की. जल्द ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर सेल शुरू होने वाली हैं. 

जल्द शुरू होगी सेल

सेल सिर्फ Flipkart और Amazon पर ही नहीं, बल्कि कई दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी चलेगी. स्मार्टफोन कंपनियों ने तमाम दीवाली ऑफर्स का ऐलान अभी से कर दिया है. 

दीवाली ऑफर्स आ रहे सामने 

ऐसे में अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का फैसला कर चुके हैं, तो इन सेल्स का फायदा उठा सकते हैं. आपको इनमें कई आकर्षक ऑफर मिलेंगे. 

कई ऑफर मिलेंगे 

कुछ ऑफर तो ऐसे भी मिलेंगे, जो आपको दोबारा नहीं मिलने वाले हैं. Flipkart बिग बिलियन डेज सेल हो या फिर ऐमेजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल. 

नहीं मिलेंगी ये डील्स

दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर आपको साल की बेस्ट डील्स मिलेंगी. ऐसे में आप iPhone से नॉर्मल फोन तक सस्ते में खरीद  सकते हैं. 

खरीद सकते हैं मनपसंद फोन 

इनके अलावा आपको Xiaomi, Samsung, iQOO, OnePlus और दूसरे ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स पर भी आकर्षक डिस्काउंट मिलेगा. 

ब्रांड्स भी दे रहे हैं ऑफर 

आप इन सभी का फायदा उठाकर साल की बेस्ट डील हासिल कर सकते हैं. ध्यान रखें कि आपको जरूरत हो तभी नया फोन खरीदें, सेल के चक्कर में बेवजह पैसे खर्च ना करें.

इस बात का रखें ध्यान