बड़े काम का है AC से निकलने वाला पानी, आनंद महिंद्रा भी बता चुके हैं ये खास ट्रिक

12 May 2024

गर्मी से राहत पाने के लिए बहुत से लोगों ने AC चलाना शुरू कर दिया है. ऐसे में कई लोगों के घरों में AC से निकलने वाला पानी यूं ही बरबाद होता है. 

AC का पानी हो रहा बरबाद 

Credit: Getty

AC से निकलने वाले पानी को स्टोर करने के वैसे तो ढेरों तरीके हैं, जिसमें बोतल, बाल्टी आदि में भी पानी स्टोर कर सकते हैं. एक तरीका बहुत ही खास है, जो इंटरनेट पर भी काफी चर्चा में रहा है. 

स्टोरेज का स्पेशल तरीका

Credit: Getty

AC से निकलने वाला बड़े ही काम का साबित हो सकता है. इस पानी को स्टोर करने के लिए एक खास ट्रिक है, जिसे बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी शेयर कर चुके हैं.

बड़े काम का है AC का पानी 

Credit: Getty

दरअसल, आनंद महिंद्रा ने कुछ महीने पहले X प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें AC से निकलने वाले पानी को स्टोर करने की अनोखा तरीका बताया था. 

आनंद महिंद्रा  को भी पसंद 

आनंद महिंद्रा के शेयर वीडियो में दिखाया है कि कैसे AC से निकलने वाले पानी को ड्रेनेज पाइप में स्टोर किया. इस पाइप में नीचे एक टोटी भी लगाई. 

पानी को ऐसे किया स्टोर

टोटी की मदद से पानी को जब आप चाहें, तब इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पानी को साफ-सफाई आदि में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. 

पाइप में लगा दी टोटी 

AC से निकलने वाला पानी आप कपड़ों की धुलाई, घर की साफ-सफाई आदि में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बड़े काम का AC का पानी 

Credit: Getty

AC से निकलने वाले पानी में मिनिरल्स की कमी होती है, ऐसे में इस पानी को पौधों में डालना चाहिए या नहीं, उसके बारे में कोई क्लियर जानकारी नहीं है.

पौधों में डाल सकते AC का पानी?

Credit: Getty

AC से निकलने वाला पानी कूलिंग प्रोसेस का एक हिस्सा है. कूलिंग के दौरान एक कॉइल ठंडी हो जाती है और उसके आसपास मौजूद हवा कॉइल के पास से गुजरती है, तो वहां आसपास पानी जमा होने लगता है. 

AC से क्यों निकलता है पानी ?

Credit: Getty