03 Dec 2024
Credit: AI Image
साइबर ठगों ने भोले-भाले लोगों को लूटने के कई तरीकों को तैयार किया है. यहां आपको साइबर ठगी का खतरनाक स्कैम और उससे बचाव के तरीके बताने जा रहे हैं.
Credit: AI Image
E-Sim Scam की वजह से कई लोगों के बैंक अकाउंट तक खाली हो जाते है. साइबर ठग इसके लिए अलग-अलग तकनीक का इस्तेमाल करते हैं.
Credit: AI Image
अगस्त महीने में नोएडा में रहने वाली महिला के साथ 27 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई थी. साइबर क्रिमिनल्स ने बड़ी ही चालाकी के साथ एक महिला को शिकार बनाया है.
Credit: AI Image
साइबर स्कैमर्स ने महिला को टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बनकर कॉल किया. इसके बाद उन्हें E-Sim Scam का शिकार बनाया.
Credit: AI Image
E-Sim Scam में यूजर्स की ओरिजनल सिम की सर्विस बंद हो जाती हैं, उसके बदले में साइबर स्कैमर्स एक डुप्लीकेट सिम जारी करा लेते हैं.
Credit: AI Image
इसके बाद स्कैमर्स डुप्लीकेट सिम के जरिए Bank OTP आदि एक्सेस कर लेते हैं. साथ ही UPI में भी लॉगइन कर लेते हैं.
Credit: AI Image
इसके बाद वे आसानी से बैंक अकाउंट में मौजूद रकम को दूसरे बैंक अकाउंट आदि में ट्रांसफर कर सकते हैं. असली मालिक को इसकी भनक तक नहीं लगेगी.
Credit: AI Image
नोएडा की महिला के साथ साइबर ठगों ने FD और RD आदि तक को तोड़ लिया था. इसके बाद उसमें मौजूद रुपयों को निकाल लेता है.
Credit: AI Image
साइबर E-SIM की मदद से फर्जी लोन भी ले सकते हैं. इसके बाद उसे कई लाख रुपये का चूना लग सकता है.
Credit: AI Image
E-SIM स्कैम से बचाव के लिए जरूरी है कि आप किसी लिंक आदि पर क्लिक ना करें. अपनी आईडी किसी अनजान शख्स के साथ शेयर ना करें.
Credit: AI Image