GettyImages 157191960ITG 1737907196082

साइबर ठगों का एडवांस पैंतरा, E-SIM के नाम पर कर देंगे कंगाल, ऐसे करें बचाव 

AT SVG latest 1

29 Jan 2025

Credit: Getty

GettyImages 155286601ITG 1737907193538

साइबर स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरकीब तैयार करते हैं. इनमें से एक तरकीब के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसका नाम E-SIM Scam है.

साइबर ठगी का खतरा

Credit: Getty

andrey metelev 6LwmMV15Ug4 unsplashITG 1737907225932

E-SIM Scam का फायदा उठाते हुए नोएडा की एक महिला को बीते साल शिकार बनाया जा चुका है. महिला को भनक लगे बिना उसका बैंक खाता खाली हो गया था.आइए इस E-SIM Scam के बारे में जानते हैं. 

महिला को बना चुके हैं शिकार 

Credit: Unsplash

brett jordan NS lboO5wak unsplashITG 1737907234239

साइबर स्कैमर्स ने महिला को टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बनकर कॉल किया. इसके बाद उन्हें E-Sim Scam का शिकार बनाया.

महिला से ऐसे लूटे थे रुपये 

Credit: Unsplash

manik roy pDAwDV 4bh8 unsplashITG 1737907276558

E-SIM Scam क्या होता है? इस स्कैम में यूजर्स की ओरिजनल सिम की सर्विस बंद हो जाती हैं, उसके बदले में साइबर स्कैमर्स एक डुप्लीकेट सिम इशू कराते हैं और विक्टिम के बैंक खाते में सेंध लगाते हैं. 

E-Sim Scam में क्या होता है? 

Credit: Unsplash

pexels silvie 63690ITG 1737907331978

E-SIM का एक्सेस लेने के बाद स्कैमर्स डुप्लीकेट सिम के जरिए Bank OTP आदि एक्सेस कर लेते हैं. साथ ही UPI में भी लॉगइन कर लेते हैं. 

OTP का एक्सेस

Credit : pexels

sim card 4475679 1920ITG 1737907448045

इसके बाद वे आसानी से बैंक अकाउंट का एक्सेस हासिल कर सकते हैं. फिर बैंक अकाउंट में मौजूद रकम को दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते हैं.  

बैंक खाते का एक्सेस

sim card 4475678 1920ITG 1737907446514

नोएडा की महिला की FD और RD आदि तक को तोड़ लिया था. इसके बाद उसमें मौजूद रुपयों को निकाल लेता है. यहां तक फर्जी लोन तक ले लिया.

FD और RD तोड़ी

GettyImages 157191960ITG 1737907196082

साइबर E-SIM की मदद से फर्जी लोन भी ले सकते हैं. इसके बाद उसे कई लाख रुपये का चूना लग सकता है. 

ले सकते हैं फर्जी लोन 

Credit: Getty

GettyImages 155286601ITG 1737907193538

E-SIM Scam या अन्य किसी साइबर ठगी से बचाव के लिए जरूरी है कि आप किसी भी अनजान नंबर से आने वाले लिंक पर क्लिक ना करें. ना ही अपनी आईडी किसी अनजान शख्स के साथ शेयर ना करें. 

कैसे करें बचाव? 

Credit: Getty