27 Nov 2024
Black Friday Sale के ऑफर्स का ऐलान हो गया है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल के साथ ही स्मार्टफोन ब्रांड्स ने अपने ऑफर्स का अलग से ऐलान किया है.
इन ऑफर्स का फायदा उठाकर आप कई स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. ऐसा ही एक स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Ultra है.
इस स्मार्टफोन को आप सस्ते में खरीद सकते हैं. इस पर Black Friday Sale के तहत 20 हजार रुपये का बेनिफिट मिल रहा है.
Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत 1,29,999 रुपये है, जिसे आप डिस्काउंट के बाद 1,09,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
इस पर 8 हजार रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है. इसके अलावा 12 हजार रुपये का एडिशनल अपग्रेड बोनस भी मिल रहा है.
आप 12 हजार रुपये का बैंक कैशबैक भी अवील कर सकते हैं. हालांकि, ये ऑफर सीमित समय के लिए है. इसके बाद आपको इसका फायदा नहीं मिलेगा.
सैमसंग ने Galaxy S24 Ultra को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. ये फोन 7 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट प्रॉमिस के साथ आता है.
इसमें आपको 6.8 inch का क्वाड HD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें 200MP + 50MP + 12MP + 10MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है.
वहीं फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें वायरलेस चार्जिंग मिलती है. इसमें 12GB RAM और 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.