25 Feb 2025
Boat ने अपना नया ट्रैकिंग टैग लॉन्च कर दिया है, जो असल में चोरी और गुम हुआ सामान खोजने में मदद करता है. इसका नाम Boat TAG है.
Boat से पहले Jio भी अपना ट्रैकिंग डिवाइस लॉन्च कर चुका है. इससे पहले Apple और Samsung के ट्रैकर पहले से मौजूद हैं.
Boat TAG की कीमत 1299 रुपये है. यह कीमत अन्य ब्रांड के टैग से कम है. Apple के AirTag की कीमत 3490 रुपये है.
Boat TAG असल में Bluetooth Low Energy (BLE) पर काम करता है. यह सेमी रियल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग प्रोवाइड कराता है.
Boat TAG डिवाइस Google के Find My Device नेटवर्क इंटिग्रेशन के साथ आता है. इस नेटवर्क की मदद से आप अपने डिवाइस को खोज सकते हैं.
Boat TAG यूजर्स आसानी से अपने आइटम को Lost के तौर पर मार्क कर सकते हैं, जिसके बाद लोकेशन अपडेट आने लगेंगे.
Boat TAG में अलार्म भी बजता है, जो 80dB का होगा. इसकी मदद ट्रैकर का पता लगाना आसान होता है.
Boat TAG के अंदर एंटी ट्रैकिंग फीचर मिलेगा, जो प्राइवेसी के लिए एक बेहतर फीचर है. अगर कोई अनजान टैग आपके आसपास है, तो यह उसकी भी जानकारी देता है.
Boat TAG को लेकर कंपनी का दावा है कि यह पूरे साल तक चलेगी. इसमें बैटरी को रिप्लेस र सकते हैं. इस टैग में किसी भी SIM को लगाने की जरूरत नहीं होगी.