ब्राजील में X बैन, चलाने पर लगेगा 7 लाख का जुर्माना, Good Bye मैसेज की आई बाढ़

02 Sep 2024

Credit: GettyImages

ब्राजील ने  X प्लेटफॉर्म (पूर्व नाम Twitter) को बैन कर दिया. इस प्रतिबंध के पीछे की वजह फेक न्यूज को बताया. इसके बाद से ही प्लेटफॉर्म पर गुड बाय X मैसेज की बाढ़ आ गई. 

ब्राजील में X हुआ बैन 

Credit: GettyImages

यह फैसला इतना बड़ा है कि ब्राजील के सुप्रीम फेडरल कोर्ट (STF) ने ऑर्डर में यह भी जोड़ा कि अगर कोई भी VPN की मदद से X प्लेटफॉर्म एक्सेस करेगा, तो उस पर भारी जुर्माना लगेगा.

कोर्ट ने क्या कहा? 

Credit: GettyImages

कोर्ट ने अपने ऑर्डर में कहा कि कानून तोड़कर अगर कोई VPN की मदद से X प्लेटफॉर्म एक्सेस करेगा, तो उस पर डेली 50,000 Reais का जुर्माना लगेगा. 

डेली लगेगा इतना जुर्माना

Credit: GettyImages

50,000 Reais को अगर भारतीय करेंसी में कंवर्ट करते हैं, तो करीब 7.47 लाख रुपये होती है. यह रकम काफी बड़ी है. 

7.47 लाख का जुर्माना

Credit: GettyImages

Elon Musk के X को लेकर ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एलेक्जेंडर डि मोरियस से साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है.

लंबे समय से चल रहा विवाद 

Credit: GettyImages

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्राजील के जस्टिस डि मोरियस ने बुधवार को Elon Muks की इस X  कंपनी को ऑर्डर दिया कि वह 24 घंटे के अंदर एक कानूनी अधिकारी अपॉइंट करें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

बैन से पहले क्या हुआ? 

Credit: GettyImages

कानूनी अधिकारी अपॉइंट ना करने को लेकर X सफाई में पहले ही कह चुका है कि उनके कानूनी अधिकारी को जेल में डालने की धमकी दी जाती है.  

क्या बताई वजह? 

Credit: GettyImages

कोर्ट का फैसला ना मानने के बाद ब्राजील के सुप्रीम फेडरल कोर्ट (STF) ने पूरे देश में एक्स को बैन करने का आदेश जारी किया. साथ ही 18 मिलियन Reais का जुर्माना भी लगाया. 

डेडलाइन के बाद किया बैन

Credit: GettyImages

ब्राजील में X प्लेटफॉर्म को बैन करने के बाद Elon Musk ने काफी पोस्ट किए. इस दौरान उन्होंने कई मीम्स आदि भी शेयर किए हैं. 

Elon Musk ने भी किए पोस्ट 

Credit: GettyImages