21 Mar 2024
बिहार बोर्ड का रिजल्ट जल्द ही आने वाला है और उसके बाद राजस्थान का रिजल्ट जारी होगा. हालांकि अभी दोनों बोर्ड ने किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में रिजल्ट को लेकर कई लोग इंटरनेट पर सर्चिंग करते हैं.
ऐसे में कई लोग बहुत सी वेबसाइट को विजिट कर जाते हैं. क्या आप जानते हैं कि इंटरनेट पर कई क्लिक में से एक आपको साइबर फ्रॉड का शिकार बना सकता है.
बीते साल यूपी बोर्ड रिजल्ट से पहले जानकारी सामने आई थी कि साइबर ठग कई लोगों के पास कॉल कर रहे हैं. स्कैमर्स लोगों को नंबर बढ़ाने और पास कराने के बदले रुपये की डिमांड कर रहे हैं.
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे सेफ्टी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको इंटरनेट की दुनिया में सेफ रखने का काम करते हैं.
Gmail पर अगर कोई ऐसा ईमेल आता है, जिसमें रिजल्ट आदि की जानकारी मिलती है, तो इसे ओपेन करने से पहले सावधान हो जाइए. यह एक फिशिंग ईमेल हो सकता है और आपको नुकसान पहुंचा सकता है.
फिशिंग ईमेल की मदद से साइबर क्रिमिनल्स आपके शिकार बना सकते हैं. डिवाइस की सेंसटिव डिटेल्स से लेकर बैंक डिटेल्स तक चुरा सकते हैं.
इंटरनेट की दुनिया में कई वेबसाइट्स हैं, जो आपको ठगने के लिए कुछ डिटेल्स की मांग कर सकती हैं. ऐसे में किसी भी वेबसाइट पर डिटेल्स देने से पहले दोबारा सोचे कि क्या ऐसा करना सेफ है.
रिजल्ट चेक करने के लिए किसी भी अनऑथराइज्ड वेबसाइट पर मोबाइल नंबर और OTP आदि को एंटर ना करें. ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है .
साइबर ठग लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. जहां वह पार्ट टाइम नौकरी का लालच देते हैं, तो कहीं ऑनलाइन ट्रेडिंग से मोटी कमाई का झांसा देते हैं. ऐसे फ्रॉड से आप सावधान रहें.