05 Jan 2025
क्या आप एक लॉन्ग टर्म प्लान चाहते हैं? जहां दूसरी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है, वहीं BSNL अभी भी कई खास ऑफर दे रही है.
कंपनी 365 दिनों की वैलिडिटी वाले कई प्लान्स ऑफर करती है. एक साल ही नहीं कंपनी 425 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स भी ऑफर करती है.
यानी आपको 14 महीनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान में आपको ज्यादा वैलिडिटी ही नहीं बल्कि डेटा और दूसरे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं.
इस रिचार्ज प्लान में 395 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2GB डेटा मिलता है. साथ ही आपको 100 SMS डेली मिलेंगे.
ध्यान देने वाली बात ये है कि रिचार्ज प्लान में 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS सिर्फ 395 दिनों के लिए मिलती है.
कंपनी एक महीने की वैलिडिटी तो आपको एक्स्ट्रा दे रही है, लेकिन इस वैलिडिटी के लिए आपको कोई सर्विस नहीं मिलेगी.
ये रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो लॉन्ग टर्म के लिए एक सस्ता ऑप्शन चाहते हैं. इसमें आपको तमाम बेनिफिट्स के लिए कॉम्प्रोमाइज नहीं करना होगा.
दूसरी कंपनियों के मुकाबले BSNL के प्लान अभी भी सस्ते हैं. अगर आप अपने सिम को एक्टिव रखना है, तो BSNL की सर्विस काफी बेहतर है.
हालांकि, आपको ये ध्यान रखना होगा कि BSNL 4G या 5G सर्विस फिलहाल ऑफर नहीं कर रहा है. साथ ही इसके नेटवर्क में भी दिक्कत होती है.