23 Jan, 2023 By: Aaj Tak Tech

30 रुपये से कम में एक्टिव रहेगा सिम, साथ में डेटा, कॉल और SMS भी

अब ज्यादातर लोग स्मार्टफोन यूज करते हैं. यूजर्स मोबाइल प्लान भी डेटा और कॉलिंग के साथ वाला लेते हैं. 

लेकिन, दिक्कत तब आती है जब यूजर्स के पास एक से ज्यादा सिम होते हैं. उनको हर महीने एक्स्ट्रा रिचार्ज करवाना होता है.

आप कम पैसे में भी अपने सिम को चालू रख सकते हैं. इसके लिए आपको 2 सस्ते प्लान्स के बारे में बता रहे हैं. 

ये दोनों ही काफी सस्ते प्लान्स हैं और सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL इसको ऑफर करती है. 

BSNL का 50 रुपये से कम में 49 रुपये वाला प्रीपेड प्लान आता है. इसमें डेटा और कॉल बेनिफिट्स शामिल हैं. 

इस प्लान के साथ आपको 20 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें कॉलिंग बेनिफिट्स के अलावा 1GB डेटा भी मिलता है. 

दूसरा प्लान भी काफी सस्ता है. इसकी कीमत 29 रुपये है. हालांकि, इस प्लान की वैलिडिटी कम है. 

इस प्लान के साथ यूजर्स को 5 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ डेटा भी दिया जाता है. 

इस प्लान में 1GB डेटा दिया जाता है. आप इन दोनों में से किसी प्लान के साथ जा सकते हैं.