30 Oct 2024
BSNL ने दिवाली के मौके पर अपने ऐनुअल रिचार्ज प्लान की कीमत कम कर दी है. कंपनी ने ये ऑफर प्रीपेड यूजर्स के लिए जारी किया है.
BSNL ने अपने 1999 रुपये के रिचार्ज प्लान की कीमत को घटाकर 1899 रुपये कर दिया है. कंपनी ने इस प्लान को 100 रुपये सस्ता किया है.
इस कीमत पर आपको ये प्लान कंपनी की वेबसाइट पर मिल जाएगा. बता दें कि ये ऑफर सीमित समय के लिए जारी किया गया है.
आप BSNL के इस ऑफर का फायदा 28 अक्टूबर से 7 नवंबर तक उठा सकते हैं. इसमें आपको 600 GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है.
ये एक सालाना प्लान है, जो 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS तीनों की बेनिफिट मिलते हैं.
इसमें आपको डेली 100 SMS का बेनिफिट मिलेगा. इसके अलावा आपको गेमिंग और म्यूजिक से जुड़े एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलेंगे.
अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए एक प्लान चाहते हैं, तो ये सबसे सस्ता ऑप्शन है. इसमें आपको पूरे साल सभी सुविधाएं मिलेंगी.
ध्यान रखें कि ये प्लान 1899 रुपये में आपको सिर्फ 28 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच ही मिलेगा. इसके बाद इसकी कीमत 1999 रुपये हो जाती है.
वहीं जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया यूजर्स को 365 दिनों के प्लान के लिए तीन हजार रुपये से ज्यादा खर्च करने होंगे.