BSNL ने लॉन्च किया नया लोगो, 7 नई सर्विसेस की शुरू 

23 Oct 2024

भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने अपना नया लोगो लॉन्च किया है. कंपनी ने इसके साथ कई नई सर्विसेस को भी इंट्रोड्यूस किया है. 

नया लोगो किया लॉन्च 

कम्यूनिकेशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL के नए लोगो और 7 नई सर्विसेस को लॉन्च किया है, जिसमें Spam फ्री नेटवर्क, Wi-Fi रोमिंग और डायरेक्ट टू डिवाइस कनेक्टिविटी है. 

7 सर्विसेस भी की लॉन्च 

BSNL के नए लोगो में भारतीय झंडे के रंग और भारत का नक्शा दिखेगा. साथ ही आपको नया स्लोगन भी दिखेगा, जिसमें कनेक्टिंग भारत लिखा हुआ है. 

दिखेगा नया रंग और ढंग 

कंपनी ने Spam Free नेटवर्क सर्विस लॉन्च की है. इसमें कंपनी स्पैम से लड़ने के लिए रियल टाइम सॉल्यूशन रोलआउट कर रही है. 

Spam Free नेटवर्क

कंपनी ने कस्टमर्स के लिए Wi-Fi रोमिंग की सर्विस लॉन्च की है, जिसकी मदद से कंज्यूमर्स बिना किसी दिक्कत के BSNL से जुड़े रह पाएंगे. 

Wi-Fi रोमिंग

बीएसएनएल FTTH (फाइबर) कंज्यूमर्स को 500 प्रीमियम टीवी चैनल का एक्सेस फाइबर बेस्ड इंटरनेट लाइव टीवी सर्विस के जरिए मिलेगा. 

500 टीवी चैनल का एक्सेस 

साथ ही कंपनी ने डायरेक्ट टू डिवाइस सर्विस लॉन्च की है. इसके तहत भारत में पहली सैटेलाइट टू डिवाइस कनेक्टिविटी सर्विस मिलेगी. 

DTD सर्विस भी की लॉन्च 

इस सर्विस की मदद से आपको हवा, पानी और जमीन हर जगह पर नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलेगी. कंपनी ने पब्लिक प्रोटेक्शन और डिजास्टर रिलीफ सर्विस भी लॉन्च की है. 

मिलेगा बेहतर नेटवर्क 

इसके तहत यूजर्स को आपदा के वक्त नेटवर्क मिलेगा. साथ ही कंपनी ने 'Any Time SIM Kiosks' और 'प्राइवेट 5G इन माइन्स' जैसी सर्विसेस लॉन्च की है. 

आपदा में मिलेगी मदद