BSNL ने लॉन्च किए दो सस्ते प्लान्स, 58 रुपये में रोज मिलेगा 2GB डेटा 

14 May 2024

BSNL ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो में दो नए प्लान्स को जोड़ा है. दोनों ही प्लान्स कम बजट में आते हैं और प्रीपेड यूजर्स के लिए हैं.

दो प्लान्स किए लॉन्च 

BSNL टेलीकॉम सेक्टर में बने रहने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में कंपनी ने अफोर्डेबल प्लान्स को इंट्रोड्यूस किया है, जो चुनिंदा यूजर्स को टार्गेट करते हैं. 

कुछ ही यूजर्स के लिए हैं ये प्लान

हम बात कर रहे हैं BSNL के 58 रुपये और 59 रुपये के प्लान की. 58 रुपये में कंपनी डेटा प्लान ऑफर कर रही है, जबकि 59 रुपये में ब्रांड रेगुलर सर्विस ऑफर कर रहा है. 

कितनी है कीमत? 

सबसे पहले बात करते हैं 58 रुपये के BSNL प्लान की, तो इसमें यूजर्स को 7 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. ये प्लान डेली 2GB डेटा ऑफर करता है.

58 रुपये में क्या मिलेगा? 

इसमें कोई एडिशनल बेनिफिट नहीं मिलता है. इस रिचार्ज के लिए कंज्यूमर के पास एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए. FUP लिमिट खत्म होने के बाद 40Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा.

इस बात का रखें ध्यान 

वहीं 59 रुपये के BSNL प्लान की बात करें, तो इसमें यूजर्स को 7 दिनों की सर्विस वैलिडिटी मिलती है. इसमें डेटा और कॉलिंग बेनिफिट कंपनी ऑफर कर रही है. 

59 रुपये में क्या मिलेगा?

BSNL के 59 रुपये के प्लान में यूजर्स को डेली 1GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सर्विस मिलती है. इसके साथ कोई SMS बेनिफिट नहीं मिलेगा.

नहीं मिलेगी SMS की सुविधा 

भले ही ये प्लान कम कीमत में शॉर्ट टर्म की सर्विस ऑफर करता है, लेकिन इसे इस्तेमाल करने की कॉस्ट काफी ज्यादा है. इसका एवरेज डेली प्राइस 8.43 रुपये है. 

कितनी है एवरेज कॉस्ट?

अगर आप लॉन्ग टर्म वैलिडिटी के लिए एक प्लान चाहते हैं, तो BSNL के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज का विकल्प मिलता है.

कई लॉन्ग टर्म ऑप्शन भी हैं