इस कंपनी ने लॉन्च किया खास प्लान, 750 रुपये में मिलेगी 6 महीने सर्विस 

18 Mar 2025

BSNL के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान मिलते हैं. कंपनी ने हाल में ही एक नया प्लान जोड़ा है, जो एक अफोर्डेबल ऑफरिंग है.

नया प्लान किया जारी

इस प्लान में आपको कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी और दूसरी सर्विसेस मिलती हैं. हम बात कर रहे हैं BSNL के 750 रुपये के नए प्लान की.

कितने रुपये का है प्लान?

ये प्लान 6 महीन की वैलिडिटी यानी 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको कॉलिंग, डेटा और SMS तीनों ही बेनिफिट्स मिलते हैं. 

क्या बेनिफिट्स मिलते हैं? 

750 रुपये के BSNL के रिचार्ज प्लान में आपको 180 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इसमें आपको डेली 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के बेनिफिट्स मिलते हैं.

180 दिनों की मिलेगी वैलिडिटी

साथ ही कंपनी डेली 100 SMS भी दे रही है. किसी भी दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर के पोर्टफोलियो में आपको ऐसा प्लान नहीं मिलेगा. 

रोज मिलेंगे 100 SMS 

हालांकि, BSNL का ये प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है. इस प्लान का फायदा सिर्फ GP-2 कस्टमर्स को मिलेगा. अब सवाल है कि GP-2 कस्टमर्स कौन हैं. 

सभी को नहीं मिलेगा फायदा 

ऐसे कमस्टमर्स जिन्होंने अपने कनेक्शन को 7 दिन से ज्यादा वक्त तक रिचार्ज नहीं किया है, उन्हें GP-2 कस्टमर्स कहा जाता है. 

कौन होते हैं GP-2 कस्टमर्स?

इसकी एक और शर्त है कि 7 दिनों तक रिचार्ज ना करके बाद 165 दिनों तक वे GP-2 कस्टमर बने रहते हैं. ऐसे यूजर्स 750 रुपये के प्लान इस्तेमाल कर सकते हैं. 

GP-2 को ही मिलेगा फायदा 

ये प्लान एक सस्ता ऑप्शन है. इसमें आपको कम कीमत में लंबी वैलिडिटी के साथ डेटा, कॉलिंग और SMS तीनों ही बेनिफिट्स मिलते हैं.

बेस्ट है ये प्लान