BSNL दे रहा फ्री 4G SIM अपग्रेड और डेटा, जारी किया खास ऑफर

08 Nov 2023

BSNL जल्द ही अपनी 4G सर्विस लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर्स भी रिलीज करना शुरू कर दिए हैं. 

जल्द लॉन्च होगा BSNL 4G

फिलहाल BSNL यूजर्स को 2G/3G सर्विस ही मिलती है, लेकिन कंपनी इन यूजर्स को 4G सिम पर अपग्रेड करने का ऑफर दे रही है, जिससे नई टेक्नोलॉजी आने पर यूजर्स को कोई दिक्कत ना हो. 

SIM अपग्रेड का ऑफर 

BSNL आंध्र प्रदेश ने एक ट्वीट कर इस ऑफर की जानकारी दी है. ट्वीट में यूजर्स को 4G सिम पर अपग्रेड करने का आग्रह किया गया है. इसके साथ ही कंपनी फ्री डेटा भी ऑफर कर रही है. 

फ्री डेटा दे रही है कंपनी

यूजर्स फ्री में 4G सिम पर अपग्रेड कर सकते हैं. इसके बदले कंपनी यूजर्स को 4GB डेटा फ्री दे रही है. ये डेटा तीन महीनों की वैलिडिटी के साथ मिल रहा है. 

तीन महीने की वैलिडिटी 

4G सिम पर अपग्रेड करने के बाद यूजर्स हाई स्पीड इंटरनेट का लुत्फ उठा सकेंगे. हालांकि, इसके लिए उनके एरिया में 4G नेटवर्क का होना जरूरी है. 

मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट 

ये ऑफर सभी यूजर्स के लिए है या नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है. इसके लिए आप BSNL के नजदीकी सर्विस सेंटर पर विजिट कर सकते हैं. 

किन यूजर्स के लिए है ऑफर 

हाल में ही कंपनी ने दिवाली ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को 2 परसेंट का डिस्काउंट और 3GB एडिशनल डेटा मिल रहा है. 

दिवाली ऑफर 

BSNL Diwali Offer का फायदा STV 251, 299, 398, 499, 599 और PV 666 पर मिल रहा है. कंपनी ने इस ऑफर को 21 अक्टूबर को ही लाइव कर दिया था. 

इन प्लान्स पर मिलेगा फायदा

BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर PK Purwar ने बताया कि जून 2024 तक कंपनी देशभर में अपनी 4G सर्विस को लॉन्च कर देगी.

कब लॉन्च होगा BSNL 4G?